वर्ष 2023 में सस्ते 5G स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए ये काफी अच्छा मौका है। दरअसल, मशहूर कंपनी Honor ने मार्केट में अपना नया 5G स्मार्टफोन Honor 90 Lite pro 5G लॉन्च करने का फैसला लिया है। यह फोन कई मायनों मे खास है। गौर से देखा जाए तो काफी लंबे से Honor के मोबाइल फोन लॉन्च नहीं हो रहे थे। अब जाकर धमाकेदार अंदाज मे इस नए फोन को पेश किया है। हालांकि, यह फोन यूरोप मे फिलहाल लॉन्च किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे ग्लोबल मार्केट मे भी लॉन्च किया जाएगा। यह फोन 100MP कैमरा और 4500mAh बैटरी से लैस है। इस लेटेस्ट फोन को कंपनी ने मीडियाटेक Dimensity 6020 प्रोसेसरर के साथ पेश किया है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे मे जानते हैं….
Honor 90 Lite pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले की बात करें तो Honor 90 Lite में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस LTPS LCD डिस्प्ले मिल रहा है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। हालांकि, इस फोन मे आपको मीडियाटेक Dimensity 6020 प्रोसेसर मिलेगा। इसके साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। यह फोन एंड्रोयड 13 पर चलता है।
बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन मे 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 35W की चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा Honor 90 Lite Pro में फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरों का सेटअप मिल रहा है। जिसका प्राइमरी कैमरा 100 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। इस फोन के कैमरे के साथ 10x डिजिटल जूम भी मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Honor 90 Lite pro की कीमत
कीमत की बात करें तो Honor 90 Lite के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 249.99 यूरो यानी करीब 26,210 रुपये है। Honor 90 Lite Pro को ब्रिटेन में कंपनी की साइट से मिडनाइट ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और सियान लेक कलर में खरीदा जा सकता है।