Monday, November 10, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनDevoleena Bhattacharjee Trolling: पति पर लंगूर वाली टिप्पणी को लेकर फूटा देवोलीना...

Devoleena Bhattacharjee Trolling: पति पर लंगूर वाली टिप्पणी को लेकर फूटा देवोलीना का गुस्सा, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

Devoleena Bhattacharjee Trolling: साथ निभाना साथिया फेम देवोलीना भट्टाचार्जी आए दिन अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक्ट्रेस की शादी के बाद से ही ट्रोलर्स ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है और अक्सर ही उन्हें ट्रोल करते रहते हैं। दरअसल, देवोलीना ने बीते साल के अंत में अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग गुपचुप शादी रचाकर सभी को हैरान कर दिया था और उसी के बाद से उन्हें अपनी हर फोटोज और वीडियोज को लेकर ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने पति शाहनवाज के साथ रण महोत्सव की कई तस्वीरें शेयर की थी, जिस पर एक यूजर ने आपत्तिजनक कमेंट कर दिया, जिसे लेकर एक्ट्रेस का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दे दिया।

Capture 12

यूजर्स ने फिर किया देवोलीना-शाहनवाज को ट्रोल

दरअसल, इन दिनों देवोलीना अपने पति और दोस्त संग वेकेशन मनाने गुजरात पहुंची हैं, जहां उन्होंने रण महोत्सव का भी आनंद लिया। इस दौरान की कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसे लेकर नेटिजन्स ने एक बार फिर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस के इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, ‘लंगूर के हाथ में अंगूर ऐसा हो गया।’ दरअसल, इस कमेंट के जरिए यूजर ने देवोलीना के पति शाहनवाज शेख पर तंज कसा है। हालांकि इस टिप्पणी को देख देवोलीना का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने भी कमेंट का रिप्लाई देते हुए करारा जवाब दे दिया है। यूजर के इस कमेंट का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘और कलयुग में शैतान का आगमन आपके आने से हो गया।’

328093106 3468087566801168 6584422528045367612 n 1

329712620 162381566180372 6263571588174074818 n

329976869 1532089553944003 6033771399062721879 n 1

329674093 692659439222271 8967259609791311592 n

329723060 1251349628790368 713054153671952497 n

फैंस ने किया देवोलीना को सपोर्ट

इतना ही नहीं एक दूसरे यूजर ने भी दोनों की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘कहां राजा भोज, कहां गंगू तेली।‘ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भगवान मेहरबान तो गधा भी पहलवान।‘ हालांकि ट्रोलर्स के अलावा देवोलीना के चाहने वालों की भी कमी नहीं है। जहां एक तरफ नेटीजंस उनकी फोटोज पर तंज भरे कमेंट कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके फैंस उनका जमकर समर्थन कर रहे हैं। एक्ट्रेस की इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जहां एक यूजर ने लिखा, ‘काले लोगों के पास क्या दिल नी होता…. क्यों आप लोग ऐसे कमेंट करते हैं…. जोड़ी भगवान जी बनाते हैं…. खुश रहो आप दोनों हमेशा।‘ वहीं दूसरे ने लिखा, शादी के बाद अब जाकर अच्छे लग रहे हैं दोनों।‘

- Advertisment -
Most Popular