Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलWTC 2023: शुभमन गिल का शतक क्या भूल जाएगी टीम इंडिया? केएल...

WTC 2023: शुभमन गिल का शतक क्या भूल जाएगी टीम इंडिया? केएल राहुल को टीम में शामिल करने की मांग

WTC 2023: भारतीय टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने WTC 2023 के फाइनल में प्रवेश किया। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7-11 जून के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। लंदन के ओवल में इस मुकाबले को खेला जाएगा। मालूम हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था।

इस मैच को जीतकर कीवी टीम ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का गौरव हासिल किया। अब भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें खास तैयारी कर रही हैं साथ ही जी तोड़ मेहनत भी कर रही है।

India Vs Australia World Test Championship Final 2023
India Vs Australia, World Test Championship Final 2023

खिलाड़ियों पर चर्चा तेज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीमें तय होने के बाद से कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। भारतीय टीम में अश्विन-जडेजा में से किसी एक को ही मौका देने की बात हो रही है। अक्षर पटेल काफी फॉर्म में हैं ऐसे में उनको लेकर भी बातें खूब हो रही है। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल केएस भरत कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उनकी रिप्लेसमेंट की भी चर्चा हो रहीं है। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि लोकेश राहुल को विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए।

KL Rahul
KL Rahul

शुभमन गिल को टीम में मौका नहीं ?

गावस्कर ने 2021 में इंग्लैंड के दौरे के दौरान राहुल के प्रदर्शन पर जोर देते हुए कहा, “आप केएल राहुल को एक विकेटकीपर के रूप में देख सकते हैं। अगर वह ओवल में नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी करते हैं, तो हमारी बल्लेबाजी मजबूत होगी। क्योंकि, उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने शतक बनाया था। लॉर्ड्स में जब आप डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी टीम चुनते हैं तो केएल राहुल को ध्यान में रखें।”

लोकेश राहुल काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में उन्हें मौका मिला था और वह दोनों मौकों पर फेल हुए थे। फिर उनकी जगह इन-फॉर्म खिलाड़ी शुभमन गिल को मौका दिया गया जिसका फायदा उठाकर गिल ने शानदार शतक भी जड़ा था। लेकिन सुनील गावस्कर केएल राहुल को बैक कर रहे हैं।

 

 

- Advertisment -
Most Popular