कश्मीर के पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले के बाद देशभर में रोष का माहौल है। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की जान चली गई, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बर्बर घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा “कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा”। इस घटना के बाद से पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म ‘Abir Gulaal’ एक बार फिर विवादों में आ गई है। सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की मांग जोर पकड़ रही है.
फिल्म के विरोध में उठी आवाजें
बता दें कि आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी Abir Gulaal 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि, मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत और कई अन्य नागरिकों के घायल होने वाले दिल दहला देन वाली घटना को लेकर उपजे आक्रोश के बीच, लोगो के एक सेक्शन ने सोशल मीडिया पर फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है., एक ट्वीट में कहा गया, “अबीर गुलाल को भारत के किसी भी थिएटर में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.” एक अन्य ने पूछा, ‘क्या हम अब भी पाकिस्तानी एक्टर्स के साथ भारत में अबीर गुलाल जैसी फिल्में बनाने की अनुमति देंगे?’
उरी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स थे इंडस्ट्री से दूर
हालांकि, कुछ अन्य लोगों ने 2016 के उरी हमले के साथ इसकी तुलना की और कहा कि ऐ दिल है मुश्किल, जिसमें फवाद भी प्रमुख भूमिका में थे, की रिलीज आतंकवादी हमले के ठीक एक महीने बाद हुई थी. उरी हमला 18 सितंबर को हुआ था जिसके बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत ‘एडीएचएम’ 28 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी.
मनसे ने भी जताया है अबीर गुलाल को लेकर विरोध
इस महीने की शुरुआत में, मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) ने महाराष्ट्र में फिल्म की रिलीज पर अपना विरोध जताया था. पार्टी ने भारत में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ चल रहे विरोध का हवाला देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर पड़ने वाले प्रभाव को बताया था. साथ ही थिएटर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स को फिल्म दिखाने के खिलाफ चेतावनी दी थी.
पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर आतंकियों ने की गोलीबारी
दरअसल पहलगाम पर्यटकों को काफी पसंद आता है. यहां खूबसूरत घास के मैदान और घने जंगल भी है. यह जगह प्राकृतिक रूप से काफी सम्पन्न है. पहलगाम में मंगलवार को काफी पर्यटक पहुंचे थे. लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि यह उनके जीवन की सबसे खौफनाक यात्रा होने वाली है. पहलगाम में आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया और इसमें 26 लोगों की जान चली गई.