Delhi :दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के एक और नेता को पूछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को आज ED का समन मिला है। गौरतलब है की पिछले कुछ सालो से आम आदमी पार्टी के ऊपर ED का शिकंजा कसता ही जा रहा है।
शराब नीति घोटाला में अब तक आप के तीन बड़े नेता को ED गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में सबसे पहली गिरफ्तारी सतेन्द्र जैन फिर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
इस घोटाले में ED ने मुख्य आरोपी केजरीवाल को ही बनाया था। जांच एजेंसी आगे की कारवाई करते हुए आप के एक और नेता कैलाश गहलोत को समन जारी करते हुए पूछताछ के लिए ED ऑफिस बुलाया है।