Delhi High Court Judges July Hearing Sechdule : दिल्ली हाइकोर्ट ने आगामी एक जुलाई से कोर्ट में लंबित केसों के लिए जजों द्वारा देखे जाने वाले मामलों (केस) की सूची जारी कर दी है. इस संबंध में दिल्ली हाइकोर्ट के द्वारा 16 पन्नों का रोस्टर जारी कर जानकारी दी गई है.बता दे कि दिल्ली हाइकोर्ट के कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन जनहित याचिका मामले, वर्ष 2021, 2022, 2023 और 2024 के कर के अलावा किसी भी अधिनियम, वैधानिक नियम, विनियमन या अधिसूचना की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली रिट याचिकाएँ, आपराधिक जाँच, परीक्षण, अभियोजन आदि को प्रभावित करने वाले किसी भी अधिनियम, वैधानिक नियम, विनियमन या अधिसूचना की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली रिट याचिकाएँ के अलावा अन्य मामलों में सुनवाई करेंगे |इसके अलावा दिल्ली हाइकोर्ट के अन्य जजों द्वारा सुनवाई किए जाने वाले मामलों की सूची भी जारी की गई है.