Sarojini nagar market fire incident : दिल्ली के मशहूर सरोजनी नगर मार्केट में मंगलवार देर रात दुकानों में आग लग गई। इस हादसे से दुकानों में मौजूद लाखों का माल जलकर राख हो गया। वहीं कुछ अस्थाई दुकानें पूरी तरह से जल गई। बताया जा रहा है कि आग उसी दुकान में लगी जिसमें कई सालों पहले बम विस्फोट हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक, आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौजूद है। फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है। वहीं अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
यह भी पढ़े- Chandigarh crime: गुरुद्वारे में बेअदबी, पाठ कर रहे ग्रंथी पर व्यक्ति ने किया हमला
आग में 20 अस्थाई दुकानें जलकर खाक
दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में आग लगने से चार स्थाई और 20 अस्थाई दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग लगने की जानकारी मिलने पर 5 दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि, मार्केट में मंगलवार तड़के 2 बजकर 21 मिनट पर आग लगी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कतों के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।