Delhi Congress Protest Over Water Crisis : दिल्ली में पानी की भारी किल्कत सामने आ रही है. दिल्ली वाले बूंद – बूंद को तरस रहे है. इसी बीच भाजपा का कहना है कि राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत के बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार हाथ पे हाथ रखकर तमाशा देख रही है. एक तो दिल्ली में भीषण गर्मी और उपर से पानी की किल्लत. लोग पूछ रहे है केजरीवाल ने दिल्ली के क्या बना दिया. और अब जो हुआ है वो तो पहले से ही कहा जा रहा था.
मटका फोड़कर दिल्ली कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
तो आपको बता कि 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन में दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का असली रंग जनता के सामने आ गया है. दरअसल, दिल्ली में पानी की किल्लत के बीज कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली में मटका फोड़कर केजरीवाल हाय – हाय और ” केजरीवाल दिल्ली की जनता को पानी दो ” के नारे लगा रहे है. कमाल हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मटका फोड़ने और केजरीवाल हाय – हाय के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आप ही सोचिए कि कैसे ये दोनों ही पार्टियां दिल्ली की भोलीभाली जनता को 2024 के लोकसभा चुनाव में बेवकूफ बनाने चले थी पर दिल्ली वालों ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को पटखनी देते हुए सातों की सातों सीट भाजपा की झोली में डाल दी.
टूट गया तिहाड़ी सरकार और टैंकर माफिया की मिलीभगत का मटका! pic.twitter.com/5T8Q7JfBwk
— Delhi Congress (@INCDelhi) June 15, 2024
आप और कांगेस ने दिल्ली में साथ लड़ा था लोकसभा चुनाव
अब आप देखिए कैसे ये दोनों पार्टियां साथ आकर लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव लड़ी. इंडी गठबंधन में साथ – साथ रहे पर अब देखिए कैसे एक दूसरे पर किचड़ उछाल रहे है. यानि इन दोनों ही पार्टियेों का असली चेहरा इन वीडियोज से सामने आ गया है. अगर आपको याद न हो याद दिला दैं कि ये वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी है जो कुछ ही दिन पहले एकसाथ मंच साझा कर रही थी.
पर वो कहते हैं न कि ” सच्चाई छुप नहीं सकती दिखावट के वसूलों और खुशबू आ नहीं सकती बनावट के वसूलों से तो ये कहावत इन दोनों ही पार्टियों पर एक दम फिट बेठती है. दोनों की असली रंग जनता के सामने आ चुका है. हालांकि जनता पहले भी जानती थी कि ये दोनों पार्टियों का 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन दिखावटी थी. इसिलिए तो जनता ने इन दोनों ही पार्टियों को चुनाव में कोई भाव नहीं दिया.
दिल्ली के सब्र का बांध टूटा
पानी की समस्या के विरोध में मटका फूटाबाबरपुर विधानसभा में मटका विरोध प्रदर्शन करते पूर्व सचिव दिल्ली प्रदेश कांग्रेस राजीव कौशिक, निगम पार्षद हाजी ज़रीफ़, सलीम भाई , अच्छन भाई व अन्य जन।#पानी_को_तरसती_दिल्ली pic.twitter.com/Iul5FOzyQ3
— Delhi Congress (@INCDelhi) June 15, 2024