Delhi Bjp : दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने वाले है और इसी बीच अब भाजपा ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस सूची में दिल्ली बीजेपी के कई बड़े नेताओं के नाम शामिल है. अरविदं केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को नई दिल्ली विधानसभा सीट से उतारा है.
साथ ही पार्टी ने उन नेताओं को टिकट दिया जिनको लेकर आशा की जा रही थी कि पार्टी उन्हें जरूर टिकट देगी. बता दे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोग बेसब्री से भाजपा के उम्मीदवारों की सूची की प्रतिक्षा कर रहे थे जहां अब पार्टी द्वारा अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया गया है.