Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeस्वास्थ्यCoronavirus update : कोरोना के नए मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे...

Coronavirus update : कोरोना के नए मामलों में आई गिरावट, 24 घंटे में आए 11,692 केस

Coronavirus update : भारत में लगातार दो दिनों से कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। लेकिन आज दो दिन बाद संक्रमण के केस में सात फीसदी की कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, आज 11 हजार से ज्यादा मामले (Coronavirus update) दर्ज किए गए हैं, जबकि गुरुवार को ये संख्या 12 हजार के पार थी।

कल हुई थीं सबसे ज्यादा मौतें

Delhi sees 50% jump in daily Covid cases, records 9 deaths | India News – India TV

आपको बता दें कि देश में शुक्रवार सुबह तक कोरोना वायरस (Coronavirus update) के सक्रिय मामलों की संख्या 66 हजार 170 पहुंच गई थी। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 11 हजार 692 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ पहुंच गई है। जबकि शुक्रवार को 28 लोगों की जान गई थी। इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 258 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिर्पोट के अनुसार, देश में 7 माह में सबसे ज्यादा मौतें गुरुवार को हुई थीं। उस दिन करीब 40 लोगों की जान गई है। इसके अलावा कोरोना (Coronavirus update) से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। इस समय लगभग 4 करोड़ 42 लाख 72 हजार 256 लोग कोरोना को मात दे चुके है। वहीं मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत हो गई है। जबकि रिकवरी दर 98.67 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

- Advertisment -
Most Popular