Wednesday, December 18, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीDDCA Election Results : रोहन जेटली फिर बने डीडीसीए के अध्यक्ष, मिले...

DDCA Election Results : रोहन जेटली फिर बने डीडीसीए के अध्यक्ष, मिले 1577 वोट

DDCA Election Results : दिल्ली क्रिकेट जिला संध यानि DDCA में विभिन्न पदों के लिए हुए चुनाव के परिणाम सामने आ गए है. डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने फिर एक बार चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है.

DDCA Election Results : दिल्ली क्रिकेट जिला संध यानि DDCA में विभिन्न पदों के लिए हुए चुनाव के परिणाम सामने आ गए है. डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने फिर एक बार चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. वे फिर एक बार दिल्ली जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष चुने गए है. उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद को डीडीसीए अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में मात दी है. बता दे कि डीडीसीए में अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में रोहन जेटली को 1577 वोट मिले जबकि कीर्ति आजाद को केवल 777 वोट मिले.

Rohan Jaitley: रोहन जेटली लगातार दूसरी बार बने DDCA के अध्यक्ष, कीर्ति आजाद को हराया | Rohan jaitley re elected as ddca president defeats kirti azad

 

WhatsApp Image 2024 12 17 at 11.05.28

आपको बता दे कि इससे पहेल 2020 में डीडीसीए के चुनाव में रोहन जेटली निर्विरोध चुने गए थे और एक साल बाद उन्होंने एडवोकेट विकास सिंह को हराया. साथ ही आपको बता दे कि डीडीसीए चुनाव में शिखा कुमार ने उपाध्यक्ष पद के चुनाव में राकेश कुमार बंसल और सुधीर कुमार अग्रवाल को हराया है. तीनों को क्रमश: 1246, 536 और 498 वोट मिले. साथ ही आपको बता द कि अशोक कुमार को 893 वोट हासिल हुए है और वे सचिव चुने गए जबकि हरीश सिंगला 1328 वोट के साथ कोषाध्यक्ष बने है.

रोहन जेटली का दोबारा डीडीसीए अध्यक्ष चुना जाना तय - Faridabad Latest News

WhatsApp Image 2024 12 17 at 11.05.28 1

साथ ही अमित ग्रोवर को 1189 वोट हासिल हुए है और वे संयुक्त सचिव बने हैं। आपको बता दे कि सभी पदाधिकारी तीन साल के लिये चुने गए हैं । साथ ही आनंद वर्मा (985), मनजीत सिंह (1050), नवदीप एम (1034), श्याम शर्मा (1165), तुषार सहगल (926), विकास कत्याल (1054) और विक्रम कोहली (939) निदेशक के पद पर चुने गए । आपको बता दे कि डीडीसीए में निदेशक पद के लिए चुनाव हर साल होता है ।\

- Advertisment -
Most Popular