मयूर की कलाकारी देख फैंस हुए प्रभावित
मयूर ने स्टेच्यू की तस्वीरें खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। मूर्ति की फोटो के साथ उन्होंने लिखा, पीएम के साथ सेल्फी। मूर्ति को फाइनल टच दिया जा रहा है। बता दें कि पीएम की मूर्ति को मयूर और उनकी टीम ने मिलकर तैयार किया है। फोटो में मयूर और उनकी टीम साथ में स्टेच्यू पर काम कर रहीं है। उन्होंने पीएम मोदी को कुर्ता और नेहरु जैकेट पहनाया है जो बिल्कुल रियल लग रहा है। लोगों को मयूर का ये टैलेंट काफी प्रभावित कर रहा हैं। सोशल मीडिया पर यूज़र उनकी इस कला की बहुत तारीफ़ कर रहें है।