Thursday, January 16, 2025
MGU Meghalaya
Homeगुजरातदयाबेन के भाई सुंदर लाल ने बनाई पीएम मोदी की मूर्ति, एक्टर...

दयाबेन के भाई सुंदर लाल ने बनाई पीएम मोदी की मूर्ति, एक्टर के टैलेंट से लोग हुए हैरान

PM Narendra Modi statue : बड़ों से लेकर बच्चों के बीज तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो अब तक पहली पसंद बना हुआ हैं। शो के सभी किरदार दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए है। दयाबेन के भाई सुंदर लाल का किरादर निभा रहें मयूर वकानी शो में खूब हंसी-मजाक करते नजर आते हैं। शो में वह कई अलग-अलग बिजनेस करते है लेकिन किसी भी काम में उन्हें सफलता नहीं मिलती। बहरहाल रियल लाइफ में मयूर एक बेहतरीन मूर्तिकार है। उन्होंने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शानदार मूर्ति बनाई है।

मयूर की कलाकारी देख फैंस हुए प्रभावित

मयूर ने स्टेच्यू की तस्वीरें खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। मूर्ति की फोटो के साथ उन्होंने लिखा, पीएम के साथ सेल्फी। मूर्ति को फाइनल टच दिया जा रहा है। बता दें कि पीएम की मूर्ति को मयूर और उनकी टीम ने मिलकर तैयार किया है। फोटो में मयूर और उनकी टीम साथ में स्टेच्यू पर काम कर रहीं है। उन्होंने पीएम मोदी को कुर्ता और नेहरु जैकेट पहनाया है जो बिल्कुल रियल लग रहा है। लोगों को मयूर का ये टैलेंट काफी प्रभावित कर रहा हैं। सोशल मीडिया पर यूज़र उनकी इस कला की बहुत तारीफ़ कर रहें है।

- Advertisment -
Most Popular