Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeखबर जबरदस्त हैWhatsapp Data breach: व्हाट्सएप के 48.7 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी, लिस्ट...

Whatsapp Data breach: व्हाट्सएप के 48.7 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी, लिस्ट में चेक करें आपका नाम भी तो नहीं?

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप इन दिनों चर्चा में है। वैसे तो इसके फीचर्स को लेकर नए-नए अपडेट आते रहते हैं लेकिन अब एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, ख़बर आ रही है कि हैकर्स ने करोड़ों व्हाट्सएप यूजर्स के डाटा को चुरा लिया है। साइबरन्यूज़ (Cybernews) की एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 50 करोड़ WhatsApp यूज़र्स के फोन नंबर, एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर सेल किया गया है। इस डेटा में 84 देशों के नंबर शामिल हैं।

 

दुनियाभर के यूजर्स का डाटा हुआ हैक

व्हाट्सएप का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। कई देशों में व्हाट्सएप के यूजर्स हैं। बताया जा रहा है कि उनमें भारत, अमेरिका, सऊदी अरब और मिस्र जैसे देश शामिल हैं। दुनियाभर के करीब 48.7 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स का डाटा हैक किया गया है जिनमें 61.62 लाख फोन नंबर भारतीयों के हैं। 84 देशों में से सर्वाधिक 4.48 करोड़ यूजर्स का डाटा मिस्र का है। इसके बाद इटली के 3.56 करोड़, अमेरिका के 3.23 करोड़, सऊदी अरब के 2.88 करोड़ व फ्रांस के 1.98 करोड़ यूजर्स का डाटा शामिल है।

 

सबसे बड़ा खतरा फिशिंग व फ्रॉड का

रिपोर्ट के अनुसार एक हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर विज्ञापन देकर 48.7 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स के मोबाइल नंबर्स की बिक्री का दावा किया गया है। बता दें कि इस तरह के डाटा का इस्तेमाल अधिकतर फिशिंग अटैक्स में किया जाता है। साथ ही इन नंबरों का इस्तेमाल मार्केटिंग में भी हो सकता है। खासतौर पर वित्तीय सेवाएं दे रही कंपनियां इनका उपयोग अपने उत्पाद बेचने के लिए यूजर्स को कॉल या मैसेज भेजने में कर सकती हैं। हालांकि सबसे बड़ा खतरा फिशिंग व फ्रॉड का है।

Cybernews ने कहा कि अनुरोध किए जाने पर सेलर ने सबूत के तौर पर 817 US बेस्ड नंबरों का एक छोटा सा सैंपल भी शेयर किया था जिसकी जांच करने पर पता चला कि उससे व्हाट्सएप चलाया जा रहा है और वह नंबर एक्टिव है। बता दें कि इससे पहले पिछली साल फेसबुक के 50 करोड़ से अधिक यूजर्स का डाटा भी चोरी हुआ था।

कैसे चेक करें कि आपका डेटा भी तो नहीं लीक हुआ है?

इस सब में सबसे ज्यादा खतरा इस बात की है कि कहीं हमारा नंबर भी तो डार्क वेब पर मौजूद नहीं है ? अगर आप भी इसी बात से परेशान हैं तो एक तरीका है जिसका इस्तेमाल कर आप चेक कर सकते हैं। Cybernews चेक करने का एक तरीका प्रदान करता है। उसके लिए आपको। …

1) सबसे पहले cybernews.com / personal data leak check/ पर जाएं।

2) यहां सर्च फील्ड में अपना मोबाइल नंबर या ईमेल डालें।

3) फिर Check Now पर क्लिक करें।

4) सर्च रिजल्ट से पता चल जाएगा कि आपका डेटा लीक हुआ है या नहीं। इसी पेज पर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

- Advertisment -
Most Popular