CUET-UG-2024 : कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (सीयूईटी यूजी) 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. डेट शीट को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर देखा जा सकता है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG)-2024 के ऑफलाइन एग्जाम चार दिनों में खत्म हो जाएंगे। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) एग्जाम के लिए तीन दिन का टाइम दिया गया है। यह परीक्षा 15 मई से 24 मई 2024 तक होने वाली है. इस साल की परीक्षा सबसे कम अवधि की होगी, जो 7 दिनों में खत्म होगी। इस दौरान करीब 90% छात्र परीक्षा में शामिल हो जाएंगे। CUET में 63 टेस्ट पेपर होंगे, जिनमें 7 पेपर 60-60 मिनट के होंगे। बाकी 56 पेपर 45-45 मिनट के होंगे।
26 राज्यों की 380 शहरों में आयोजित होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) भारत के बाहर के 26 राज्यों की 380 शहरों में सीयूईटी (यूजी) – 2024 को हाइब्रिड मोड में कराएगी, जिसमें कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और पेन-एंड-पेपर दोनों फॉर्मेट शामिल होंगे। एग्जाम में करीब 13.48 लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे।अकाउंटेंसी, इकॉनोमिक्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस/ इन्फोर्मेटिक्स प्रक्टिस, केमिस्ट्री, मैथ्स/ एप्लाइड मैथमेटिक्स ये विषय की परीक्षा 60 मिनट की होगी, बाकि विषयो का टाइम 45 मिनट ही होगा। ऑफलाइन परीक्षा में एक पेपर के बाद 75 मिनट का शिफ्ट ब्रेक भी इस बार दिया गया है ताकि एक दिन में अलग-अलग शिफ्ट में पेपर देने वालों को बीच में ब्रेक मिल सके।
एग्जाम चार शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा
शिफ्ट 1A (सुबह 10 बजे – 11 बजे), शिफ्ट 1B (दोपहर 12.15 – दोपहर 1 बजे), शिफ्ट 2A (दोपहर 3 बजे – 3.45 बजे), और शिफ्ट 2B (शाम 5 बजे – शाम 6 बजे). अन्य पेपरों में तीन शिफ्ट होंगी: शिफ्ट 1 (सुबह 9 बजे से 11.15 बजे), शिफ्ट 2 (दोपहर 1.15 – 2.45 बजे), और शिफ्ट 3 (शाम 4.45 – शाम 6.15 बजे )। 15 पेपर का एग्जाम ऑफलाइन होंगे, बाकि पेपर ऑनलाइन लिए जायेगे। ऑफलाइन एग्जाम 15-18 मई तक और कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट 21, 22 और 24 मई को खत्म हो जाएंगे। इस साल CUET UG के लिए 7,17,000 मेल और 6,30,000 फीमेल कैंडिडे्टस ने आवेदन किया है. हर कैंडिडेट मैक्सिमम छह सब्जेक्ट के लिए आवेदन कर सकता है, जिसमें 261 यूनिवर्सिटी हिस्सा ले रही हैं।CUET (UG) – 2024 13 भाषाओं :- अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित किया जाएगा।
UGC-NET के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
जून 2024 के UGC-NET (यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में असिस्टेंट प्रफेसर की नियुक्ति और जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए भी ऑनलाइन आवेदन चालू हो गया है। नए नियम के अनुसार देश की यूनिवर्सिटीज और उच्च शिक्षा संस्थानों में PhD कोर्स में एडमिशन के लिए अब UGC-NET के स्कोर के आधार पर दाखिला हो सकेगा। UGC के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने कहा की जो स्टूडेंट बैचलर डिग्री के आठवें सेमेस्टर में हैं, वो भी इसके लिए आवेदन कर सकते है।