CSK vs SRH: आईपीएल 2023 के 29वें मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) को 7 विकेट से मात दी। मैच खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि हारना कभी अच्छा नहीं होता। उन्होंने एक साथ अच्छा काम नहीं किया और उनका स्कोर इतना अधिक नहीं था कि वे अपनी जीत की रक्षा कर सकें। अगर उन्होंने ज्यादा अंक बनाए होते तो उनके पास चेन्नई के खिलाफ जीत का बेहतर मौका होता।
मैच के बाद हैदराबाद के कप्तान को आया बल्लेबाजों पर गुस्सा
मैच खत्म होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने कहा, “हारना कभी अच्छा नहीं होता। हम साझेदारी नहीं बना पाए। 130 को स्कोर डिफेंड करने लायक नहीं था। हालांकि, 160 का स्कोर अगर बनता तो हम चेन्नई को चुनौती जरूर दे पाते।”
सीएसके के प्रदर्शन पर कहा, “हमें पता था सीएसके स्पिनरों मैच में बड़ी भूमिका निभाएंगे। प्रत्येक व्यक्ति के पास उनका मुकाबला करने की योजना थी। आप या तो उन पर बड़े शॉट खेल सकते थे या स्ट्राइक रोटेट कर सकते हैं और साझेदारी बना सकते हैं। हमारे पास योजनाएं थीं, लेकिन दुर्भाग्य से हम उसमें फेल रहे। हमें रिव्यू करने की जरूरत है। बल्लेबाजी में हम कैसे बेहतर कर सकते हैं। हमारें गेंदबाजों का प्रयास बहुत अच्छा रहा।”
पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए कम रन
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन पर अपने 10 विकेट खो दिए। कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाया और लगातार अपने विकेट खोते चले गए। अगर 160 रन होते तो शायद चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए जीतना मुश्किल होता।