Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLCSK vs DC 2023 Highlights: धोनी की सेना प्लेऑफ में पहुंचने से...

CSK vs DC 2023 Highlights: धोनी की सेना प्लेऑफ में पहुंचने से बस कुछ ही कदम दूर, अहम मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया

CSK vs DC Highlights: आईपीएल 2023 का 55वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई की टीम अपने गेंदबाजों के उम्दा गेंदबाजी के बदौलत 27 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी।

Screenshot 2023 05 11 105448

पहले बल्लेबाजी करते हुए धोनी की सेना

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। टीम की ओर से शिवम दुबे ने 25, तो अंबाती रायुडू ने 23 रन का योगदान दिया। वहीं, आखिरी ओवरों में एमएस धोनी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 9 गेंद पर 20 रन कूटे। गेंदबाजी में दिल्ली की ओर से मिचेल मार्श ने तीन विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की पारी

दिल्ली के बल्लेबाजों की बात करें तो किसी ने अर्धशतक नहीं लगाया। दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका डेविड वॉर्नर के रूप में लगा। वॉर्नर पहले ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए। रिले रूसो ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। मनीष पांडे और अक्षर पटेल 21 रन बनाकर आउट हुए। फिलिप साल्ट ने 17, ललित यादव ने 12 और रिपल पटेल ने 10 रन बनाए। मिचेल मार्श पांच और अमन हकीम खान दो रन ही बना सके।

चेन्नई के गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। मथीश पथिराना ने तीन और दीपक चाहर ने दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली।

प्लेऑफ में पहुंचने से सीएसके बस कुछ कदम दूर

दिल्ली की 11 मैचों में यह सातवीं हार है। टीम के लिए अब प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं। वहीं, चेन्नई की 12 मैचों में यह 7वीं जीत है और वह अभी भी दूसरे नंबर पर ही है। सीएसक के अब प्लेऑफ में पहुंचने से कुछ की कदम दूर है।

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रुसो, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, ईशांत शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश थीक्षणा.

- Advertisment -
Most Popular