Friday, September 12, 2025
MGU Meghalaya
Homeअपराधप्रयागराज: जगह-जगह पर खून के धब्बे, चाकू और... अतीक अहमद के दफ्तर...

प्रयागराज: जगह-जगह पर खून के धब्बे, चाकू और… अतीक अहमद के दफ्तर में दिखा खौफनाक मंजर, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में खौफ का दूसरा नाम बन चुके माफिया अतीक अहमद, उसके भाई अहमद और बेटे असद अहमद का तो अंत हो गया। लेकिन इनसे जुड़े राज अभी भी सामने आ रहे हैं। हत्या के एक हफ्ते बाद अब अतीक अहमद के प्रयागराज स्थित दफ्तर खून के धब्बे और चाकू बरामद किया गया है।

सीढ़ियों पर खून के मिले धब्बे

दरअसल, प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के चकिया स्थित दफ्तर में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है। इसी दौरान पुलिस को अतीक के दफ्तर की सीढ़ियों पर खून के धब्बे मिले हैं। इसके अलावा कुछ कपड़े और एक चाकू भी मिला है, जिन पर खून लगा हुआ है। पुलिस ने इसको लेकर जांच शुरू कर दी है और ये पता लगाने में जुटी है कि क्या यहां कोई आपराधिक घटना हुई है?

यह भी पढ़ें: दास्तान ए गुड्डू मुस्लिम : अतीक अहमद का गुर्गा कैसे बना ‘बमबाज’, जानिए क्यों अब तक है फरार?

गौरतलब है कि अतीक के इसी चकिया स्थित दफ्तर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा 2017 में बुलडोजर चलाया गया था। हालांकि अतीक इसी दफ्तर से अपने गैंग को चलाता था। 24 फरवरी 2023 को जब उमेश पाल की हत्या हुई तो पुलिस ने यहां रेड भी मारी थी, जिस दौरान 72 लाख कैश, 10 असलहा और 112 गोली बरामद किया था।

बरेली पुलिस स्टेशन से सामने आया CCTV फुटेज

अतीक-अशरद और असद तो मारे गए लेकिन शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम को अब तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है। इस बीच पुलिस के हाथ बरेली पुलिस स्टेशन की एक सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगी है। इसमें उमेश पाल की हत्या को अंजाम देने से पहले अतीक का बेटा असद, गुलाम, उस्मान और गुड्डू मुस्लिम जेल में अशरफ से मिलने जाते दिख रहे हैं। 11 फरवरी को हुई इस मुलाकात का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जेल के अंदर ये मीटिंग करीब दो घंटों तक चली थी। उमेश पाल की हत्या साजिश साबित करने में ये वीडियो अहम कड़ी साबित होगा।

यह भी पढ़ें: अतीक की हत्या के बाद 800 मोबाइल नंबर हुए बंद, जानिए आखिर माजरा क्या है?

- Advertisment -
Most Popular