कोरोना वायरस के मामले अब भी भारत सहित दुनिया के कई देशों में सामने आ रहे है। हालांकि कोरोना पर बहुत हद तक नियंत्रण पा लिया गया है। लेकिन भारत के पड़ेसी देश चीन से शुरू हुआ कोरोना अब तक दुनिया की चिंता बना हुआ है। इसी बीच चीन से आई एक और खबर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, चीन में ओमिक्रान वैरिएंट के दो नए सब वैरिएंट BF.7 और BA.5.1.7 की पुष्टि हुई है। ओमिक्रान के इन दो सब वैरिएंट को काफी खतरनाक माना जा रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की माने तो ये दोनों ही सूब वैरिएंट काफी तेजी से फैलते है और लोगों को अपनी चपेट में लेते हैं। ओमिक्रान के इन दो सब वैरिएंट की उत्पत्ति भी चीन से ही हुई है। BF.7 सब वेरिएंट की पुष्टि जहां उत्तर- पश्चिमी चीन में हुई थो तो वहीं सब वैरिएंट BF.7 भी चीन में ही पाया गया है।
डब्लूएचओ की चेतावनी
ओमिक्रान सब वैरिएंट के सामने आने के बाद विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) भी सतर्क हो गया है। डब्लूएचओ ने इसको लेकर चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि ये सब वैरिएंट जल्द ही नया संस्करण बन सकता है। डब्लूएचओ ने कहा है कि अगर इसका अगर BF.7 वैरिएंट को लेकर अगर उपाय नहीं किया गया तो जल्द ही पूरा चीन इसके चपेट में आ सकता हैं। वेरिएंट BF.7 चीन के कई इलाकों में तेजी से फैल रहा है। एक तरफ जहां भारत समेत दुनिया के कई देश जहां कोरोना प्रतिबंधों से बाहर आ चुकी है, तो वहीं चीन ने अपने यहां अब भी कोविड प्रतिबंधों को लागू कर रखा है। चीन की शी जिनपिंग सरकार कोरोना प्रतिबंधों को अपने यहां अभी तक लागू किए हुए है जिसको लेकर उसकी आलोचना भी आए दिन होती रहती है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से ही दुनिया भर में फैला था। हालांकि चीन लगातार इस तथ्य को नकारता आया है।