Coronavirus Cases in India : भारत में लगातार वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। साथ ही स्वस्थ कोरोना मरीजों की रफ्तार भी बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज कोरोना के 169 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान दो कोविड मरीजों की जान भी गई है। इसके पहले गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 199 नए केस सामने आए थे, जबकि 2 लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 नए दैनिक केस में कमी आई है।
यह भी पढ़ें- Heart attack : हार्ट अटैक भी दिन देखकर आता है? नई स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
देश में अब तक हुई 5,31,888 मौतें
इसके अलावा बीते 24 घंटे में 299 लोग कोरोना वायरस (Corona Update) के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसी के साथ देश में एक्टिव केसों की संख्या 2 हजार 687 से घटकर 2 हजार 555 रह गई है। इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 92 हजार 462 के पार हो गया है, जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 58 हजार 019 हो गई है। हालांकि देश में अब तक 5 लाख 31 हजार 888 लोग कोविड की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
आपको बता दें कि देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.81 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं, मृत्यु दर लंबे समय से 1.18 फीसदी पर बरकरार है। इसके अलावा सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं।
गुरुवार को दर्ज हुए थे 199 नए केस
गुरुवार को देश में कोरोना के 199 नए केस सामने आए थे। इससे पहले बुधवार को कोरोना (Corona Update) के 214 नए केस सामने आए थे और एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई थी। ऐसे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15 नए दैनिक मामलों में कमी आई है। वहीं, बुधवार को 384 लोगों ने कोरोना वायरस (Corona Update) को मात दी थी यानी वो पूरी तरह से स्वस्थ हो गए थे। इसी के साथ एक्टिव केसों की संख्या 3 हजार 1 से घटकर 2 हजार 831 रह गई थी।
यह भी पढ़ें- WHO Chief Warns : दुनिया में दस्तक देगी कोरोना से भी जानलेवा महामारी… WHO ने किया सचेत