Coronavirus Cases in India : देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है। आज भी कोविड-19 के केसों में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालाय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 186 नए मामले सामने आए हैं। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2 हजार 501 रह गई है। इसके अलावा मृतकों की संख्या 5 लाख 31 हजार 888 और कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 4.49 करोड़ यानी 4 करोड़ 49 लाख 92 हजार 648 दर्ज की गई है। ऐसे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.01 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें- Covid XBB Variant : चीन में जल्द आएगी कोरोना की नई लहर, साढ़े छह करोड़ लोगों के संक्रमित होने की आशंका
पिछले 24 घंटो में संक्रमण से नहीं गई किसी की भी जान
इसके अलावा कोविड-19 से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है। हालांकि इस बीच कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। देश में अब तक 4 करोड़ 44 लाख 58 हजार 259 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अब तक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
शुक्रवार को दर्ज हुए थे 169 नए केस
देश में शुक्रवार को कोरोना के 169 नए केस सामने आए थे। वहीं इस दौरान दो कोविड मरीजों की जान भी गई थी। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 299 लोग कोरोना वायरस (Corona Update) के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे थे, यानी स्वस्थ्य हुए थे। इसी के साथ एक्टिव केसों की संख्या 2 हजार 687 से घटकर 2 हजार 555 हो गई थी और कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 92 हजार 462 के पार हो गया था, जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 58 हजार 019 हो गई थी।
इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 199 नए केस सामने आए थे। वहीं बुधवार को 214 नए केस सामने आए थे और एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई थी। ऐसे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15 नए दैनिक मामलों में कमी आई है।
यह भी पढ़ें- WHO Warns : चिकन खाने से हो सकती है दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी बीमारी, WHO ने चेताया