UP & Rajasthan Corona Update : भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। रोजाना एक्टिव केसों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं। इसी कड़ी में अब पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,676 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 37,093 हो गई है। इसके अलावा किस राज्य का क्या हाल है। आइए जानते हैं-
यह भी पढ़ें- Corona & H3N2 Virus Symptoms : कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षण में नहीं हो कंफ्यूज, जानिए दोनों के बीच का अंतर
यूपी में बढ़ा कोरोना का कहर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना (UP Corona Update) से संक्रमित 176 नए मरीज मिले हैं। इस समय यूपी के लखनऊ में सबसे ज्यादा एक्टिव केस दर्ज किए जा रहे है। बीते दिनों यहां सबसे ज्यादा 61 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी के साथ यूपी में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 1,282 हो गई है। इसके अलावा 31 मार्च तक यहां 352 सक्रिय केस पाए गए थे।
राजस्थान में गई 3 और लोगों की जान
आपको बता दें कि सोमवार को राजस्थान में कोरोना वायरस (Rajasthan Corona Update) से संक्रमित तीन और लोगों की जान गई है। इसके अलावा वायरस ने नए 197 लोगों को अपनी चपेट में लिया है। हालांकि महाराष्ट्र में सोमवार को पिछले दिन के मुकाबले संक्रमण के मामलों मे 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। साथ ही संक्रमण के 328 नए मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा मुंबई में संक्रमण से एक और व्यक्ति की जान गई है।
यह भी पढ़ें- Intermittent Fasting : हेल्थ के लिए कितनी है फायदेमंद, जानिए कैसे करें फॉलो