Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतफिर बढ़े कोरोना के मामले, सतर्क रहने की जरूरत

फिर बढ़े कोरोना के मामले, सतर्क रहने की जरूरत

भारत में कोरोना वायरस के मामले अब भी सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत में कोविड – 19 अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2786 नए मामले सामने आए हैं। ये अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा है। इससे पहले 11 अक्टूबर को देश में कोरोना वायरस के 1957 और मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना के नये मामलों को लेकर आकड़े जारी किए हैं। जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक देश पिछले 24 घंटे में कोरोना के कोरोना के 2700 से अधिक मामले सामने आए हैं तो वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2557 मरीज ठीक भी हुए हैं। लेकिन देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़ गई है।

अब तक इतने लोगों की मौत

कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब 26,509 हो गई है। कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत भी हुई है। देश में कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 5,28,857 हो गई है। अब अगर बात देश में सामने आए कुल कोविड – 19 मामलों की करे तो देश में अब तक कोरोना वायरस के 4,46,21,319 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 4,40,65,963 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं। कोरोना की वैक्सीन लगाने का कार्य भी लगातार जारी है। अभी तक देश में 102.65 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज और 94.91 लोगों को कोरोना की दुसरी खुराक दी जा चुकी है।

सतर्क रहने की जरूरत

अभी देश में रोजाना 5,69,709 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाने की जानकारी सामने आई है। गौरतलब है कि कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे है। कोरोना के मामले कभी कम तो कभी ज्यादा सामने आ रहे हैं। हालांकि पहले के मुकाबले कोरोना के मामले अब काफी कम हो गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन लगाई गई है जिससे कोरोना वायरस पर नियंत्रण हासिल करने में सफलता मिली है। लेकिन जैसा की सर्दियां अब दस्तक दे रही हैं तो स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौमस में सतर्क रहने की आवश्यकता है। दरअसल, इससे पहले शर्दियों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है।

- Advertisment -
Most Popular