Recently updated on September 9th, 2024 at 01:34 pm
Akshaya Tritiya 2024 Wishes : हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता हैं, जिसका हिंदू धर्म में खास महत्व है। इस वर्ष अक्षय तृतीया आज यानी 10 मई को पड़ रही है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, आज के शुभ दिन (akshaya tritiya ki hardik shubhkamnaye in hindi) भगवान विष्णु की आराधना करने के साथ-साथ सोना खरीदना भी उत्तम होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार इसकी शुरुआत 10 मई को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर होगी। यह तृतीया तिथि 11 मई को सुबह 02:50 बजे समाप्त होगी।
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर लोग अपने दोस्तों, परिजनों और सहकर्मियों को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं। तो आप भी इन मैसेज और वॉलपेपर के जरिए अपनों को दें अक्षय तृतीया की बधाई-
यह भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2024 : अक्षय तृतीया आज, जानिए सोना खरीदने का शुभ समय
अक्षय तृतीया के खास संदेश | akshaya tritiya wishes in hindi
अक्षय तृतीया के दिन धन-संपदा का क्षय न हो
अपनों में बढ़े प्यार, खुशियां आपके घर में हों
इसी के साथ बधाई हो आपको अक्षय तृतीया की!!
Happy Akshaya Tritiya 2024 Wishes Status Images Quotes
अक्षय रहे मानवता
क्षय हो जाए ईर्ष्या का
जीत जाए प्यार
और मुंह काला हो नफ़रत का
“सभी को अक्षय तृतीया की
हार्दिक शुभकामनाएं”
Happy Akshaya Tritiya 2024
2.सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें लक्ष्मी मां है आई
देने आपके परिवार को खुशियां
अक्षय तृतीया की बधाई!!
3.आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
अक्षय तृतीया की बधाई
4: इस अक्षय तृतीया भगवान की कृपा
आप पर बनी रहे, आपको जीवन में
सारी खुशियां मिलें।
आपके जीवन में कभी कोई दुख
न आए, अक्षय तृतीया की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं…
Happy Akshaya Tritiya wishes 2024!!
यह भी पढ़ें- Akshaya Tritiya 2024 Upay : अक्षय तृतीया के दिन करें ये उपाय, मां लक्ष्मी की होगी विशेष कृपा
Happy Akshaya Tritiya 2024 Wishes Status
अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर लोग अपने दोस्तों, परिजनों और सहकर्मियों को शुभकामनाएं संदेश भेजते हैं https://t.co/vL7gJZFCni #AkshayaTritiya2024 #AkshayaTritiya #HappyAkshayaTritiya #Tritiya #wishes #qutoes— South Block Digital (@southblockdigi) May 9, 2024