बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों की कमाई के बारे में जानने के लिए आप भी बेहद उत्साहित होंगे। हैं ना ? इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि एपल माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां एक सेकंड में औसतन कितनी कमाई करती हैं। यदि हम आपसे पूछूं कि आपका इस बारे में क्या ख्याल है तो आप कितना बताएंगे ? यदि आप सोच रहे हैं 10 से 15 हजार तो आप गलत हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये कंपनियां एक सेकेंड में औसतन इतना कमाती है जितनी भारत के अंबानी और अडानी भी नहीं कमाते।
एपल, एक सेकंड में सबसे ज्यादा कमाने वाली कंपनी
नुकसान में रहने वाली कंपनी, Uber
जनरल इलेक्ट्रिक ने साल-दर-साल के मुनाफे में 10.68 बिलियन डॉलर की सबसे बड़ी वृद्धि देखी, जबकि हमेशा नुकसान में रहने वाली कंपनी Uber को साल 2021 में प्रति सेकेंड करीब 17,553 रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि Uber लगातार ये प्रयास करती आ रही है जिससे कम्पनी फायदे में आ सके।