Thursday, September 11, 2025
MGU Meghalaya
HomeIPLकमेंटेटर Simon doull ने Virat Kohli पर लगाए गंभीर आरोप, कह दी...

कमेंटेटर Simon doull ने Virat Kohli पर लगाए गंभीर आरोप, कह दी ये बड़ी बात

कल के मैच के बाद से ही न्यूजीलैंड के कमेंटेटर साइमन डूल सुर्ख़ियों में हैं। उन्होंने विराट कोहली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, साइमन डूल विराट कोहली की पारी से खुश नजर नहीं आए। उनका कहना है कि विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए ज्यादा समय लिया जो क्रिकेट के लिहाज से सही नहीं है।
विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में बतौर बल्लेबाज अच्छी शुरुआत की है। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली अब तक 3 मैच में 2 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। इसके बाद भी वे धीमी बल्लेबाजी को लेकर कई लोगों के निशाने पर हैं। मालूम ह कि विराट ने एक समय 25 गेंद पर 42 रन बनाए थे। इसके बाद अगले आठ रन के लिए उन्होंने 10 गेंद लिए थे। आरसीबी के पूर्व कप्तान ने 35 गेंद पर अर्धशतक लगाया।।
virat kohli

साइमन डूल ने कही ये बात

साइमन डूल ने कमेंट्री करते हुए कहा, ”कोहली ने एक हाईस्पीड ट्रेन की तरह शुरुआत की। वह ताबड़तोड़ शॉट लगा रहे थे। ऐसा लग रहा था कि हथौड़ा चला रहे हो। बाद में 42 से 50 तक पहुंचने के लिए उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया। ऐसा लग रहा था कि वह अपने रिकॉर्ड के लिए चिंतित हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस खेल में इस चीज के लिए जगह है। आपको लगातार रन बनाने चाहिए, खासकर जब आपको पास काफी विकेट बचे हो।”
विराट कोहली साइमन डुल

बाबर पर भी उठा चुके हैं सवाल

कल विराट कोहली ने फॉक डु प्लेसिस के साथ ओपनिंग करते हुए आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई थी। विराट कोहली ने 44 गेंदों में 61 रनों की जोरदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 4 शानदार चौके और 4 जबरदस्त छक्के लगाए थे। हालांकि साइमन डूल ने इससे पहले वह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की बैटिंग पर भी सवाल उठा चुके हैं।
- Advertisment -
Most Popular