Kapil Sharma : कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। कपिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं बीती रात कॉमेडियन कपिल की फ्लाइट लेट हो गई, जिसके बाद वो इंडिगो एयरलाइंस पर जमकर भड़कते नजर आए।
कपिल ने सोशल मीडिया पर बताया कि वे लगभग एक घंटे तक दूसरे पैसेंजर्स के साथ ट्रांजिट बस में फंसे रहे और उन्हें फ्लाइट को लेकर किसी तरह की कोई अपडेट नहीं दी गई। कपिल ने कहा कि उन्हें सिर्फ यह बताया गया कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है।
फ्लाइट लेट होने पर बेहद बुरी तरह भड़के कपिल
आपको बता दें कि कपिल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘डियर इंडिगो पहले आपने हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलट ट्रैफिक में फंस गया है, क्या? सच में ? हमें रात 8 बजे तक टेक ऑफ करना था और 9:20 बज चुके हैं, अभी भी कॉकपिट में कोई पायलट नहीं है, क्या आपको लगता है कि ये 180 पैसेंजर्स फिर से इंडिगो में उड़ान भरेंगे? कभी नहीं #इंडिगो 6ई 5149 #बेशर्म।’
कपिल ने आगे एक अपडेट में लिखा- ‘अब वे सभी पैसेंजर्स को फ्लाइट से उतार रहे हैं और कह रहे हैं कि हम आपको दूसरे प्लेन में भेज देंगे लेकिन फिर से हमें सिक्योरिटी चेक के लिए टर्मिनल पर वापस जाना होगा।’
इसके बाद कपिल शर्मा ने एक और पोस्ट किया और लिखा- ‘लोग आपकी वजह से जूझ रहे हैं और इंडिगो सिर्फ झूठ, झूठ और झूठ बोल रहा है। व्हील चेयर पर कुछ बूढ़े पैसेंजर्स हैं, जिनकी हेल्थ बहुत अच्छी कंडीशन में नहीं है। आपको शर्म आनी चाहिए!’
विवेक अग्निहोत्री ने भी कि थी इंडिगो को लेकर शिकायत
गौरतलब है कि कपिल शर्मा से पहले विवेक अग्निहोत्री ने भी दावा किया था कि उनकी फ्लाइट दो घंटे लेट हैं। उन्होंने लिखा था- ‘सुबह 11.10 बजे फ्लाइट में चढ़े। 12.40 बजे हैं। 1.30 घंटे और कप्तान या पायलट दल से जानकारी का एक शब्द भी नहीं। दुनिया भर में उड़ानों में देरी होती है लेकिन पैसेंजर्स के लिए ऐसी उदासीनता इंडिगो की एक अनोखी क्वालिटी है।
साथ ही, क्या देरी जानने का कोई तरीका नहीं है? ये सभी एक्स्ट्रा एडवांस AI सॉफ़्टवेयर किस लिए हैं? ताकि परेशान और भटके हुए दल के साथ पैसेंजर्स को एसी वाली सुरंग में क्यों बंद कर दिया जाए?’