Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीकोल्ड ड्रिंक ही नहीं स्मार्टफोन भी बनाएगा Coca-Cola, अहम जानकारी आई सामने,...

कोल्ड ड्रिंक ही नहीं स्मार्टफोन भी बनाएगा Coca-Cola, अहम जानकारी आई सामने, देखें यहां

दुनिया की दिग्गज मल्टीनेशनल बेवरेज कंपनी कोका-कोला अब कोल्ड ड्रिंक ही नहीं बल्कि अपना स्मार्टफोन भी देश के मार्केट में बेचेगी। जी हां सही पढ़ा आपने, अब आप Coca-Cola का फोन भी चला पाएंगे। दरअसल,  कंपनी एक स्माटफोन ब्रांड के साथ कोलैबोरेशन करने वाली है जिसके बाद आप कोका-कोला का स्मार्टफोन यूज कर पाएंगे। कंपनी जल्द ही इसे भारत में पेश कर सकती है। हालांकि कोका-कोला की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन तकनीक पर नजर रखने वाली कई वेबसाइटों के मुताबिक कंपनी इस साल के मध्य तक एक स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

कोका-कोला चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ मिलकर मार्केट में रखेगा कदम

कोका-कोला के नए फोन के बारे में टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने एक ट्वीट किया है जिसमें फोन के बैक का डिजाइन दिखाया गया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कंपनी इस साल मार्च में इस फोन को लॉन्च कर सकती है। फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि कंपनी ने किस स्मार्टफोन कंपनी के साथ कोलैबोरेट किया है पर इतना साफ है कि कोका-कोला चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ मिलकर एक मिड-रेंज फोन लॉन्च करेगी जिसमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा होगा।

जल्द आ रहा है Coca Cola स्मार्टफोन! ये हैं स्पेसिफिकेशन्स | coca cola soft drink company will launch smart phone in india | TV9 Bharatvarsh

कोका कोला फोन – फीचर्स

कलर: कोका कोला का फोन रेड कलर का होगा।

डिस्प्ले: इस फोन में 6.5 इंच की FHD प्लस AMOLED  स्क्रीन मिल सकती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।

प्रोसेसर: कोका के इस फोन को MediaTek Helio G99 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

कैमरा: रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोका कोला अपने फोन को ‘कोला फोन’ नाम से लॉन्च करेगी और इसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होगा। जबकि फ्रंट फेसिंग कैमरा 16 मेगापिक्सल का होने की संभावना है।

बैटरी: इस हैंडसेट में 5000 एमएच की बैटरी के साथ 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

- Advertisment -
Most Popular