मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ अक्सर ही चर्चाओं का हिस्सा बने रहते हैं। चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली बेंच हर दिन कई मामलों की सुनवाई करती हैं। हालांकि बीते दिन CJI डी वाई चंद्रचूड़ का एक अलग रूप देखने को मिला। चीफ जस्टिस मंगलवार को भड़क गए। इतना ही नहीं उन्होंने एक वकील को चेतावनी दी कि मेरे अधिकार के साथ खिलवाड़ मत करो।
आखिर हुआ क्या था..?
पूरा मामला कुछ ऐसा है कि वकील ने एक मामले का उल्लेख करते हुए जल्द सुनवाई के लिए अदालत से अनुरोध किया था। कोर्ट के द्वारा उनका मामला 17 अप्रैल को सूचीबद्ध किया गया। इसके बाद इसके बाद वकील ने मामले को दूसरी पीठ के समक्ष उल्लेख करने की स्वतंत्रता मांगी। वकील ने कहा कि यदि पीठ अनुमति दे तो वह किसी दूसरी बेंच के सामने अर्जी दाखिल कर दें।
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने किया बॉम्बे हाई कोर्ट का रूख, IT नियमों में बदलाव के खिलाफ दायर की याचिका
इतना सुनते ही चीफ जस्टिस नाराज हो गए और वो वकील पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि ये तरीका ठीक नहीं है। ऐसे नहीं चलेगा। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि पहले आपने इस कोर्ट में मामले को मेंशन किया, अब किसी और बेंच के सामने मेंशनिंग की इजाजत मांग रहे हैं? आप ऐसी ट्रिक का इस्तेमाल न करें। हालांकि इसके बाद तुरंत ही वकील ने इस घटनाक्रम के लिए माफी मांग ली। वकील ने कहा कि मीलॉर्ड, मुझे माफ कर दीजिए।
इस पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बोले कि आपकी माफी को स्वीकार किया जाता है, लेकिन याद रखिए कि मेरी अथॉरिटी को चुनौती देने की कोशिश न करें। आपको बता दें कि इसके साथ ही मामले की सुनवाई के लिए उन्होंने अगली तारीख 17 अप्रैल तय कर दी।