Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLCSK vs LSG highlights: चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स की धूम, रोमांचक...

CSK vs LSG highlights: चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स की धूम, रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराया

CSK vs LSG highlights: चेपॉक स्टेडियम में खेला गया कल का मैच चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा। आईपीएल 2023 के छठे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 12 रन से पराजित किया। इस जीत के साथ चेन्नई ने शानदार वापसी की। इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई को गुजरात टाइटंस ने हराया था। एमएस धोनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए। सीएसके से मिले 218 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। मोईन अली ने गेंद से कहर बरपाते हुए महज 26 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम

ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने चेन्नई को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। ऋतुराज 31 गेंदों में 57 रन और कॉनवे 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। मोमेंटम बरक़रार रखते हुए चेन्नई के लिए शिवम दुबे ने भी ताबड़तोड़ छक्के लगाए। उन्होंने 16 गेंदों में 27 रन की पारी खेली वहीं मोईन अली ने 13 गेंदों में 19 रन बनाए। हालांकि दो महान ऑलराउंडर जडेजा और स्टोक्स बल्ले से खुश खास नहीं कर पाए। स्टोक्स ने आठ गेंदों में आठ रन और रवींद्र जडेजा छह गेंदों में तीन रन ही बना सके। अंत में धोनी ने दो लगातार छक्के जड़कर फैंस को खुश कर दिया।

जवाब में KL Rahul की टीम

लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की भी शुरुआत शानदार रही। कप्तान केएल राहुल और काइन मायर्स ने ताबड़तोड़ धुरुआत की और पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की। मोईन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई को पहली ब्रेकथ्रू दिलाई। मायर्स 22 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल 18 गेंदों में 20 रन, दीपक हुड्डा दो रन और क्रुणाल पांड्या नौ रन, मार्कस स्टोइनिस (21) निकोलस पूरन (32) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कृष्णप्पा गौतम 17 रन और मार्क वुड 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

- Advertisment -
Most Popular