Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023, CSK vs LSG: चेपॉक में 'कैप्टेन कूल' दिखे नाराज, गेंदबाजों...

IPL 2023, CSK vs LSG: चेपॉक में ‘कैप्टेन कूल’ दिखे नाराज, गेंदबाजों को दे डाला अल्टीमेटम

चेपॉक स्टेडियम में खेला गया कल का मैच काफी शानदार रहा। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 12 रन से पराजित किया। इस जीत के साथ चेन्नई ने शानदार वापसी की। इस सीजन के पहले मैच में चेन्नई को गुजरात टाइटंस ने हराया था। एमएस धोनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए। जवाब में लखनऊ जीत से सिर्फ 12 रन दूर रह गई।

200+ रन बनाने के बावजूद चेन्नई की टीम बड़े अंतर से नहीं जीत सकी। चेन्नई के तेज गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए। इनमें नो बॉल-वाइड का भी काफी योगदान रहा। चेन्नई के गेंदबाजों ने 13 वाइड और तीन नो बॉल फेंकीं। यही कारण है कि कैप्टेन कूल बहुत गुस्से में नजर आए। उन्होंने गेंदबाजों को अल्टीमेटम दे डाला।

IPL 2023: CSK vs LSG
IPL 2023: CSK vs LSG

मैदान में कैप्टेन कूल दिखे नाराज

एक्स्ट्रा रनों से नाराज धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ने की चेतावनी दे दी है। धोनी ने मैच के बाद कहा, “एक महत्वपूर्ण बात जो मैं कहना चाहता हूं कि उनको (गेंदबाजों) नो बॉल और अतिरिक्त वाइड बॉल फेंकने पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो उन्हें नए कप्तान की अगुवाई में खेलना पड़ेगा। यह मेरी दूसरी वॉर्निंग है और इसके बाद में कप्तानी छोड़ दूंगा।”

चेन्नई ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर तुषार देशपांडे को टीम में शामिल किया था। उन्होंने इस मैच में 3 नो बॉल डाले। धोनी ने गुजरात के खिलाफ मैच के बाद भी उन्होंने कहा था कि गेंदबाजों को नो बॉल से बचना चाहिए। ये एक ऐसी चीज है जो बॉलर के कंट्रोल में है।

IPL 2023: CSK vs LSG
IPL 2023: CSK vs LSG

स्पिनर्स ने चेन्नई को दिलाई जीत

धोनी के इस बयान ने सोशल मीडिया और पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। चेन्नई के तेज गेंदबाज लखनऊ के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए थे। दीपक चाहर ने चार ओवर में पांच वाइड समेत 55 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं बेन स्टोक्स ने एक ओवर में 18 रन खर्च किए, जबकि हंगरगेकर ने दो ओवर में 24 रन दिए। चेन्नई ने स्पिनर्स के दम पर मैच में जीत हासिल की थी। मोईन अली ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट झटके थे। वहीं, सैंटनर ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट झटका।

- Advertisment -
Most Popular