Hanuman Ji ke 12 Naam : हिन्दू धर्म में कलयुग के देवता हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, राम भक्त हनुमान जी (Lord Hanuman) की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। साथ ही उसके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है। मंगलवार का दिन विशेष तौर पर बजरंगबली को समर्पित हैं। इसलिए इस दिन बजरंगबली की उपासना जरूर करें।
माना जाता है कि जो लोग हनुमान जयंती के दिन या फिर मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधि विधान से आराधना करते हैं, उसके सारे कष्ट देवता हर लेते हैं। इसके अलावा बजरंगबली (Hanuman Ji ke 12 Naam) के 12 नामों का जाप करने से मनुष्य की उम्र तो बढ़ती ही है, साथ ही उसे संसार के सारे सुख प्राप्त होते है। तो जानिए आज हनुमान जी के 12 नाम जपने के लाभ-
यह भी पढ़ें- Hanuman Janmotsav 2023 : हनुमान जयंती आज, इन उपायों से चमकेगी आपकी किस्मत
हनुमान जी के 12 नाम इस प्रकार हैं- (Hanuman Ji ke 12 Naam)
- हनुमान
- अंजनी सुत
- वायु पुत्र
- महाबल
- रामेष्ट
- फ़ाल्गुण सखा
- पिंगाक्ष
- अमित विक्रम
- उदधिक्रमण
- सीता शोक विनायक
- लक्ष्मण प्राण दाता
- दशग्रीव दर्पहा
12 नामों का जाप करने के लाभ
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक, प्रात: काल हनुमान जी (Hanuman Ji ke 12 Naam) के 12 नामों का 11 बार जाप करने से मनुष्य की आयु बढ़ती है।
- नियमित रूप से रोजाना सुबह उसी समय बजरंगबली के नामों का उच्चारण करने से व्यक्ति को इष्ट की प्राप्ति होती हैं।
- दिन के समय हनुमान जी (Hanuman Ji ke 12 Naam) के 12 नामों का उच्चारण करने से व्यक्ति धनवान बनता है। इसके अलावा दोपहर और शाम दोनों के समय नामों का जाप करने से मनुष्य को पारिवारिक सुखों की प्राप्ति होती हैं।
- नियमित रूप से रात्रि में सोते समय हनुमान जी के 12 नामों को जाप करने से व्यक्ति की उसके शत्रु से जीत होती है।
यह भी पढ़ें- हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए अपनाएं ये उपाय, चमक जाएगी किस्मत
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि southblockdigital.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।