आगामी आईसीसी Champions Trophy टूर्नामेंट से पहले एक नया विवाद सामने आया है। दरअसल, भारत ने अपनी टीम की जर्सी पर ‘पाकिस्तान’ (मेजबान देश का नाम) छापने पर आपत्ति जताई है। भारत नहीं चाहता कि जर्सी पर पाकिस्तान का नाम हो। मालूम हो कि इस बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। भारत ने अपने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई में खेलने के लिए तैयार है हालांकि, पाकिस्तान टूर्नामेंट के आधिकारिक मेजबान बना हुआ है।
क्रिकेट में राजनीति कर रहा है भारत ?
पीसीबी के एक अधिकारी ने इस मामले में पीटीआई से बात की। इस दौरान अधिकारी ने कहा कि, बीसीसीआई टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम ना छपवाकर क्रिकेट में राजनीति कर रहा है। इससे पहले, बीसीसीआई ने कथित तौर पर कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तानों की बैठक के लिए पाकिस्तान भेजने से भी इनकार कर दिया था।
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब लगभग एक महीना से भी कम समय बचा हुआ और दिनों दिन नया विवाद सुर्खियों में बना हुआ है।
8 टीमों के बीच खेले जाएंगे मुकाबले
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में हैं। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश टीम को भी जगह दी गई है। ग्रुप स्टेज में सभी टीमें अन्य 3 टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेगी।