Champions Trophy: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच बढ़ते विवाद के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का भविष्य अधर में लटका हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ भारतीय टीम को स्पेशल मैसेज दिए हैं। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। भारत सरकार के मंजूरी नहीं देने के बाद यह जानकारी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को दे दी गई।
सूर्यकुमार यादव का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि हाल ही में साउथ अफ्रीका में मौजूद टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ पाकिस्तानी फैंस ने सूर्या के साथ फोटो खिंचवाई। फिर उनमें से ही एक फैन ने भारतीय कप्तान से पूछ लिया कि टीम इंडिया पाकिस्तान क्यों नहीं आ रही। सूर्या भी अचानक पूछे गए इस सवाल से थोड़ा चौंक गए। फिर उन्होंने रिजवान की तरह तुरंत जवाब दिया- ‘ये हमारे हाथ में नहीं है।’
पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम
बता दें कि पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को बता दिया है कि उसकी टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी। ऐसे में पीसीबी के पास केवल एक ही उपाय बचा है कि वह हाइब्रिड मॉडल को अपनाकर भारत के मैचों की मेजबानी पाकिस्तान के बाहर करे। देखना होगा कि क्या पाकिस्तान क्रिेकेट बोर्ड इस फैसले पर तैयार हो पाता है कि नहीं …
ये भी पढ़ें: ICC Player Of The Year Award 2022: भारत के सिर्फ एक खिलाड़ी किए गए शॉर्टलिस्ट, जानिए पूरा नाम