Saturday, January 18, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलChampions Trophy 2025: आज हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, कप्तान...

Champions Trophy 2025: आज हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, कप्तान करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

Champions Trophy 2025: अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति शनिवार यानी आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम चुनने के मद्देनजर मुंबई में बैठक करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने उन खिलाड़ियों के नाम तय कर दिए हैं, जो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी को भारत में लाने के लिए मैदान में उतरेंगे। इसे बस अंतिम रूप दिया जाना है और इसके बाद घोषणा कर दी जाएगी। इसी को देखते हुए आज यह बैठक होने वाली है।

रोहित शर्मा होंगे भारतीय टीम के कप्तान

इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान चैंपियंस ट्रॉफी टीम के साथ ही किया जा सकता है। बीसीसीआई ने इस बात की पुष्टि की है कि रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान के तौर पर बैठेंगे। हालांकि, उप-कप्तान को लेकर संशय बना हुआ है। हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी जहां बुमराह को चोटिल होने की बात कही गई थी। अच्छी खबर ये है कि मोहम्मद शमी अब पूरी तरह से फिट हैं। कुलदीप यादव भी नेट पर बॉलिंग करते हुए देखे गए हैं।

Team India may be announced for Champions Trophy 2025 today

हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा मुकाबला

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा जिसके मुकाबले पाकिस्तान और दुबई में होंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें चार के दो ग्रुप में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल तक 12 ग्रुप-स्टेज मैच होंगे।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी, 19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत

- Advertisment -
Most Popular