Sunday, December 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलChampions Trophy 2025: हो गया ऐलान, हाइब्रिड मॉडल पर होगा टूर्नामेंट, ICC...

Champions Trophy 2025: हो गया ऐलान, हाइब्रिड मॉडल पर होगा टूर्नामेंट, ICC मीटिंग में फैसला

Champions Trophy 2025: आगामी ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के वेन्यू को लेकर आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच कई महीनों तक रस्साकसी के बाद अब आखिकार दोनों बोर्ड हाईब्रिड मॉडल पर सहमत हो गए हैं। आईसीसी ने बताया है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत ही होगा। टीम इंडिया अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। हालांकि अभी तक आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी नहीं किया है।

हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा चैंपियंस ट्रॉफी

आईसीसी के साथ हुए तमाम क्रिकेट बोर्ड्स की मीटिंग के बाद साफ हो गया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। हालांकि, इसकी मेजबानी पूरी तरह से पाकिस्तान के पास ही रहेगी। आईसीसी ने अपने ऐलान में ये बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले पाकिस्तान और न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। हालांकि, न्यूट्रल वेन्यू कौन सा है, इसे लेकर आईसीसी ने कोई ऐलान नहीं किया है।

ICC ने मानी पाकिस्तान की मांग

बता दें कि जब ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में कराने की बात पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बताई थी। तब PCB ने ICC के सामने भारत में टीम न भेजने की मांग रखी थीं, जिसे अब ICC ने मान लिया है। भारत और पाकिस्तान की टीमें आईसीसी मैच एक-दूसरे के देश में जाकर क्रिकेट नहीं खेलेंगी।

पाकिस्तानी टीम भी 2027 तक किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत नहीं आएगी। उसके मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। गौरतलब है कि भारत में 2025 विमेंस वनडे वर्ल्ड कप, 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में होना है।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy: मोहम्‍मद रिजवान ने टीम इंडिया के लिए दिया स्‍पेशल मैसेज, सूर्यकुमार यादव का नाम लेकर कही बड़ी बात

- Advertisment -
Most Popular