Delhi : पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे से लोटने के बाद राजधानी दिल्ली में ” मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा ” के समापन समारोह में भाग लिया और उन्होंने यहां ‘मेरा युवा भारत पोर्टल’ लॉन्च किया. साथ ही उन्होंने अमृत महोत्सव स्मारक एवं अमृत वाटिका का भी शिलान्यास किया है. इस कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी दिल्ली भाजपा को आलाकमान द्वारा सौंपी गई थी. लेकिन कार्यक्रम के दौरान विजय चौक पर बड़ी संख्या में कुर्सियां खाली दिखाई दी जिसको लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का जिम्मा दिल्ली भाजपा की नेता कमलजीत सहरावत को मुख्य तौर पर दी गई थी. अब विपक्ष ने इसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है.
कांग्रेस ने कसा तंज
कांग्रेस पार्टी के एक नेता कहा कि – ये पीएम मोदी की घटती लोकप्रियता का संकेत है. कांग्रेस के इस नेता ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम में लोगों का न पहुंचना ये दिखाता है कि जनता अब इस सरकार से उब चुकी है. बता दे कि 2023 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है जिसे 2024 के लोकसभा चुनाव का एक तरह से सेमीफाइन माना जा रहा है. ऐसे में पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में लोगों का बड़ी संख्या में न आने और कुर्सियों के खाली रहने को लेकर विपक्ष को बोलन का मौका मिल गया है. इसके साथ ही अब कार्यक्रम में लोगों की भीड़ न जुटा पाने को लेकर दिल्ली भाजपा के नेताओं की गाज़ गिरने की बात एक सूत्र ने की है.
” दिल्ली भाजपा के नेताओं पर गिर सकती है गाज़ ” – सूत्र
सूत्रों के मुताबिक जैसा की इस कार्यक्रम का कार्यभार दिल्ली भाजपा को दिया गया था तो ऐसे में अगर लोग इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नहीं पहुंचे तो इसको लेकर दिल्ली भाजपा के कुछ नेताओं से इसका कारण पूछा जा सकता है. एक सूत्र ने बताया कि दिल्ली भाजपा की नेता कमलजीत सहरावत को इसके लिए तलब भी किया जा सकता है और उनसे पूछा जा सकता है कि आखिर पीएम मोदी के कार्यक्रम में कुर्सियों के खाली रहने का क्या कारण रहा ? या फिर पीएम मोदी के कार्यक्र में लोगों को लाने में दिल्ली भाजपा क्यों असफल रही ? गौरतलब है कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विजय चौक पर कुर्सियां खाली दिखाई दी जिसके वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोगों इन फोटोज़ और वीडियोज पर कमेंट करते हुए लिखा की ये पीएम मोदी और भाजपा की घटती लोकप्रियता का संकेत है.
सोशल मीडिया पर बहस जारी
वहीं कुछ लोगों ने इसे सामान्य करार दिया और कहा कि ये होता ही रहता है और अगर कुछ मात्रा में कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रह गई तो इसका मतलब ये नहीं की पीएम मोदी या भाजपा की लोकप्रियता में कोई कमी आई है. खैर सोशल मीडिया पर लोगों की अपनी – अपनी राय है. लेकिन सूत्रों की माने तो विजय चौक पर ” मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा ” के समापन समारोह में पीएम मोदी के कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रहने को लेकर दिल्ली भाजपा के कई नेताओं पर गाज़ गिर सकती है जिसमें मुख्य तौर पर दिल्ली भाजपा की नेता कमलजीत सहरावत का नाम सामने आने की बात सूत्र कर रहे हैं.