Yuzvendra Chahal : भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के लिए काफी विकेट चटकाएं हैं। आईपीएल से टीम इंडिया तक का रास्ता उनके लिए आसान नहीं रहा है। फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से उन्होनें आईपीएल में लगातार आठ साल तक अपनी सेवाएं दी। हालांकि, आईपीएल 2022 से ऑक्शन में टीम ने उन्हें न तो रिटेन किया और न ही नीलामी में खरीदा। गौरतलब है कि आरसीबी फ्रैंचाइजी के इतिहास में 139 विकेट लेकर वह सबसे सफल गेंदबाज थे।
निश्चित रूप से बुरा लगा और दुख भी हुआ- चहल
चहल ने ‘द रणवीर शो’ पर बात करते हुए कहा कि उन्हें आरसीबी द्वारा रिटेन नहीं किए जाने पर बहुत बुरा लगा क्योंकि मैनेजमेंट ने उन्हें ठीक से जानकारी भी नहीं दी। चहल ने खुले तौर पर कहा कि जिस फ्रेंचाइजी के साथ उन्होंने आठ साल बिताए, उससे उनके जाने का उन्हें दुख है। उन्होनें कहा, “निश्चित रूप से मुझे बहुत दुख हुआ। मेरा सफर आरसीबी से शुरू हुआ। मैंने उनके साथ आठ साल बिताए। आरसीबी ने मुझे मौका दिया और उनकी वजह से मुझे इंडिया कैप मिली। पहले मैच से ही विराट भैया ने मुझ पर भरोसा दिखाया तो, यह बुरा लगा क्योंकि जब आप एक टीम में 8 साल गुजारते हैं तो यह लगभग परिवार जैसा लगता है।”
कम से कम बात तो करो- युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल आगे कहते हैं कि, “बहुत सारी अफवाहें आईं, जैसे मैंने बहुत बड़ी रकम मांगी। मैंने उस समय स्पष्ट किया था कि ऐसा कुछ भी नहीं था। मैं जानता हूं कि मैं किस चीज का हकदार हूं। मुझे जो बात बहुत बुरी लगी वह यह थी कि कोई फोन कॉल नहीं आया, किसी तरह का कोई संचार नहीं था। कम से कम बात तो करो। मैंने उनके लिए 114 मैच खेले हैं। नीलामी में उन्होंने मुझसे वादा किया कि वे मेरे लिए हर संभव कोशिश करेंगे। मैंने कहा, ठीक है। जब मुझे वहां नहीं चुना गया तो मुझे बहुत गुस्सा आया। मैंने उन्हें आठ साल दिए। चिन्नास्वामी मेरा पसंदीदा मैदान था। मैंने आरसीबी की कोचिंग स्टाफ से कोई बात नहीं की।”
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
बता दें कि युजवेंद्र चहल 187 विकेट के साथ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पछले दो सीजन से वो राजस्थान टीम का हिस्सा हैं। राजस्थान के लिए बीते दो सीजन के कुल 31 मैच में चहल ने 19.9 की शानदार औसत से 48 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: टेस्ट मे मौका नहीं मिलने के कारण गेंदबाज का छलका दर्द, कहा- “इसका सपना मैं रोज देखता हूं…”