Wednesday, February 5, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतIPS Vitul Kumar: केंद्र ने IPS वितुल को बनाया CRPF का नया...

IPS Vitul Kumar: केंद्र ने IPS वितुल को बनाया CRPF का नया DG, UP से है खास कनेक्शन

CRPF DG, IPS Vitul Kumar: 1993 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बस यानी सीआरपीएफ (CRPF) का नया डीजी यानी महानिदेशक बनाया गया है। वह अगले आदेश वह इसी पद पर बने रहेंगे। दरअसल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मौजूदा महानिदेशक अनीश दयाल सिंह का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को पूरा हो रहा है। अब वितुल कुमार यह कार्यभार संभालेंगे। मूल रूप से पंजाब के बठिंडा के रहने वाले आईपीएस वितुल कुमार साल 1968 में जन्मे थे।

अब से महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगे वितुल कुमार

वितुल कुमार की नियुक्ति केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा की गई है, और वे CRPF के सभी कार्यों, रणनीतिक योजनाओं और अभियानों के प्रभारी होंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से वितुल कुमार की नियुक्ति को लेकर बताया गया कि वर्तमान बल प्रमुख अनीश दयाल सिंह के 31 दिसंबर, 2024 को सेवानिवृत्त होने के बाद, नियमित पद पर नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, वह बल के महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगे।

IPS Vitul Kumar: केंद्र ने IPS वितुल को बनाया CRPF का नया DG, UP से है खास कनेक्शन
IPS Vitul Kumar

कई अवार्ड्स से सम्मानित किए जा चुके हैं विपुल कुमार

बता दें कि आईपीएस विपुल कुमार को उनके शानदार काम की वजह से कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं, जिसमें पुलिस मेडल से लेकर राष्ट्रपति पुलिस मेडल तक शामिल हैं। आईपीएस विपुल कुमार कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं। साल 2009 में उन्हें पुलिस उप महानिरीक्षक यानी डीआईजी बनाया गया था, जबकि 2012 में वह महानिरीक्षक यानी आईजी बन गए। फिर 1 जनवरी 2018 को उन्हें फिर से प्रमोशन दिया गया था और अतिरिक्त महानिदेशक यानी एडीजी बना दिया गया था।

26 जनवरी 2021 को उन्हें राष्ट्रपति पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया था, जबकि उससे कई साल पहले 15 अगस्त 2009 को उन्हें पुलिस मेडल भी मिल चुका था। इतना ही नहीं, साल 2016 में उन्हें सिल्वर मेडल और 2018 में गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें सीआरपीएफ से भी अवॉर्ड मिल चुका है।

ये भी पढ़ें: CRPF Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए सुनहरा अवसर, निकली 1.30 लाख पदों पर भर्ती

- Advertisment -
Most Popular