CBSE Dummy School: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ‘डमी’ विद्यालयों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को 21 विद्यालयों की संबद्धता वापस ले ली और छह स्कूलों का उच्चतर माध्यमिक का दर्जा घटाकर माध्यमिक कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम सितंबर में राजस्थान और दिल्ली के विद्यालयों में किए गए औचक निरीक्षण के बाद उठाया गया है, जिसमें कई खामियां पाई गई थीं।
दिल्ली के 16 विद्यालयों पर चला CBSE का डंडा
सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा, “विद्यालयों द्वारा पेश जवाबों की बोर्ड द्वारा विस्तार से जांच की गई। निरीक्षण निष्कर्षों और वीडियोग्राफी साक्ष्यों के आधार पर, 21 विद्यालयों की संबद्धता रद्द कर दी गई और छह विद्यालयों को उच्चतर माध्यमिक से माध्यमिक स्तर पर ‘डाउनग्रेड’ किया गया।” उन्होंने बताया कि जिन 21 स्कूलों की संबद्धता रद्द की गई है, उनमें से 16 दिल्ली में हैं, जबकि पांच राजस्थान के कोचिंग हब कोटा और सीकर में हैं।
सीबीएसई सचिव ने कहा, “डमी या बिना-उपस्थित एडमिशन का चलन स्कूली शिक्षा के मूल उद्देश्य के विपरीत है तथा इससे छात्रों के बेसिक डेवलपमेंट पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि स्कूल बोर्ड की एफिलेशन और परीक्षा उपनियमों के अनुसार स्टूडेंट्स की नियमित उपस्थिति के मानदंडों को पूरा किया जाए।
नोटिस जारी कर 30 दिन का दिया समय
बता दें कि सीबीएसई ने इस बात पर जोर दिया कि डमी या गैर उपस्थित स्कूल शैक्षणिक ईमानदारी को नुकसान पहुंचाते हैं और उक्त विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए 30 दिन का समय दिया। स्कूलों में छात्रों की नियमित उपस्थिति के दिशा-निर्देशों का पालन न करने के कारण संबद्धता रद्द की गई। आइए देखते हैं सीबीएसई द्वारा मान्यता वापस करने वाले विद्यालयों की सूची…
दिल्ली के किन स्कूलों पर हुई कार्रवाई?
- खेमा देवी पब्लिक स्कूल, नरेला
- द विवेकानंद स्कूल, नरेला
- संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल, अलीपुर
- पीडी मॉडल सेकेंडरी स्कूल, सुलतानपुरी रोड
- सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, खंजवाल, उत्तर पश्चिम दिल्ली
- राहुल पब्लिक स्कूल, राजीव नगर एक्सटेंशन
- भारती विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल, चंद्र विहार, पश्चिम दिल्ली
- यूएसएम पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, नांगलोई
- एसजीएन पब्लिक स्कूल, नांगलोई
- एमडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, नांगलोई
- आरडी इंटरनेशनल स्कूल, बपरोला
- हीरालाल पब्लिक स्कूल, मदनपुर
- बीआर इंटरनेशनल स्कूल, मुंगेशपुर
- हंसराज मॉडल स्कूल, रोहिणी सेक्टर 21
- केआरडी इंटरनेशनल स्कूल, धंसा रोड
- एमआर भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुंडका
राजस्थान के इन स्कूलों पर कसा गया शिकंजा
- विद्या भारती पब्लिक स्कूल, सीकर
- प्रिंस उच्च माध्यमिक विद्यालय , सीकर
- शिव ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटा
- एलबीएस पब्लिक स्कूल, कोटा
- लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, कोटा
सीबीएसई ने जिन विद्यालयों मान्यता ‘डाउनग्रेड’ की गई है उनमें आदर्श जैन धार्मिक शिक्षा सदन, बीएस इंटरनेशनल स्कूल, भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, चौधरी बलदेव सिंह मॉडल स्कूल, ध्रुव पब्लिक स्कूल और नवीन पब्लिक स्कूल शामिल हैं। ये सभी स्कूल दिल्ली में हैं।
ये भी पढ़ें: CBSE 12th Results : घोषित हुए 12वीं के परिणाम, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट