Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतCBSE Class 10th, 12th Result 2023: लाखों बच्चों का इंतजार अब होगा...

CBSE Class 10th, 12th Result 2023: लाखों बच्चों का इंतजार अब होगा खत्म! इस दिन जारी होगा रिजल्ट

CBSE Class 10th, 12th Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध सभी संस्थानों के परीक्षार्थी 10वीं की परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में छात्रों के लिए सबसे ताजा खबर यह है कि अगले एक महीने में रिजल्ट जारी हो सकता है। इसे मई के पहले या दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रिजल्ट इस महीने के आखिर में यानी कल 30 अप्रैल, 2023 को जारी कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े: IGNOU BEd प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित, इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें अपना रिजल्ट

कल आएंगे 10वीं के रिजल्ट ?

छात्रों को बता दे, कि सीबीएसई बोर्ड ने इस संबंध में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। तो, बस आधिकारिक सीबीएसई बोर्ड परिणाम घोषणा की प्रतीक्षा करें। हर साल बोर्ड के द्वारा इस संबंध में आधिकारिक जानकारी दी जाती है। सीबीएसई आम तौर पर परिणाम जारी होने से कुछ घंटे पहले इसे घोषित करता है। लेकिन माना जा रहा है कि कल यानी 30 अप्रैल को CBSE बोर्ड अपने 10वीं के रिजल्ट जारी करेंगी। अब ये कितना सच है यह तो कल साफ हो जाएगा। फिलहाल छात्रों को अपने परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। वहीं इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में करीब 38,83,710, 10वीं में 21,86,940 और 12वीं में 16,96,770 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

- Advertisment -
Most Popular