CBI Arrested Arvind Kejriwal : दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। केजरीवाल की ये गिरफ़्तारी दिल्ली में हुई आबकारी घोटाले मामले में हुआ हैं। केजरीवाल को सीबीआई ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। जहां जांच एजेंसी ने आम आदमी पार्टी (आप) मुखिया अरविन्द केजरीवाल से पूछताछ करने के लिए उनकी कस्टडी की मांग की थी। कस्टडी मिलने के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने मंगलवार (25 जून) शाम तिहाड़ जेल में भी केजरीवाल से पूछताछ किया थी।
ये भी पढ़ें : 18th Loksabha Session : 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू, पीएम मोदी ने मीडियो से की बातचीत
केजरीवाल की गिरफ्तारी ऐसे समय पर हुई है, जब सुप्रीम कोर्ट में उनकी जमानत की याचिका पर सुनवाई हो रही है। दिल्ली सीएम केजरीवाल ने यह याचिका दिल्ली हाईकोर्ट के जमानत आदेश पर रोक लगाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब निचली अदालत ने 20 जून को केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दिया था। इस जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दिया था। इस जमानत के खिलाफ ईडी ने हाई कोर्ट में अपील किया था। जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने बेल पर रोक लगाने का आदेश दिया था।