Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलInternational League T20: कैरेबियाई बैटर शिमरोन हेटमायर फॉर्म में, महज 10 गेंद...

International League T20: कैरेबियाई बैटर शिमरोन हेटमायर फॉर्म में, महज 10 गेंद में ठोक दिए 50 रन

International League T20: दुबई में खेली जा रही इंटरनेशनल क्रिकेट लीग (ILT20) में रोज़ नए-नए रिकॉर्ड बन रहें हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को डेजर्ट वाइपर्स बनाम गल्‍फ जायंट्स का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दुबई स्टेडियम और वहां मौजूद लोग एक तूफानी रिकॉर्ड के साक्षी बने। दरअसल, आईपीएल (IPL) में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेलने वाले कैरेबियाई बैटर शिमरोन हेटमायर ने 10 गेंदों में 50 रन की फर्राटेदार पारी खेली।

Image

पहले बैटिंग करते हुए वाइपर्स ने निर्धारित ओवरों में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी जायंट्स की टीम की ओर से शिमरोन हेटमायर और क्रिस की जोरदार बैटिंग के दम पर 3 गेंद शेष रहते डेजर्ट वाइपर्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच हेटमायर को दिया गया जिन्होंने 35 गेंद में 200 के स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए।

Image

आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेलते हैं हेटमायर

हेटमायर आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स की ओर से खेलते हैं। आईपीएल के 16वें सीजन में भी हेटमायर इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगे क्यूंकि राजस्‍थान रॉयल्‍स ने इस बार हेटमायर को रीटेन किया था। इससे पहले वह आईपीएल में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेल चुके हैं। आईपीएल में इनका फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि वो एक काफी अच्छे बल्लेबाज हैं। हेल्‍स भी काफी अच्छे फॉर्म में हैं। मालूम हो कि हेल्स ने शुक्रवार को अबू धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ 59 गेंदों में 110 रन जड़े थे।

हेटमायर ने 10 गेंद में ही 50 रन ठोक दिए

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी जायंट्स की टीम ने 30 रन पर अपनी सबसे महत्वपूर्ण 3 विकेट गंवा दिए थे। पांचवें नंबर पर बैटिंग करने आए शिमरोन हेटमायर ने पहली बॉल से ही जोरदार हिटिंग शुरू कर दी। उन्‍होंने 35 गेंद में 200 के स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए। इसमें 5 छक्‍के और इतने ही चौके शामिल थे। यानी हेटमायर ने 10 गेंद में ही 50 रन ठोक दिए। शिमरोन का साथ देते हुए क्रिस लिन ने भी बेहतरीन पारी खेली। उन्‍होंने 42 गेंदों पर 71 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

 

 

 

- Advertisment -
Most Popular