रविवार (29 जनवरी) को खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय अंडर-19 महिला टीम ने इंग्लैंड को हरा दिया। सेफाली वर्मा की अगुवाई में भारत के युवा महिला खिलाड़ियों ने वो कर दिखाया जो अब तक नहीं हो पाया है। टीम इंडिया ने सात विकेट से इंग्लैंड को शिकस्त दी। दरअसल, ये पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। जीत के बाद कप्तान सेफाली वर्मा अपने आंसुओं को नियंत्रित नहीं कर पाई और फूट-फुट रोने लगी।
अंडर-19 महिला टीम के सभी खिलाड़ियों की लगी लॉटरी
भारत की बेटियों ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। इस अहम जीत का इनाम भी मिला। बीसीसीआई ने सभी महिला खिलाड़ी और स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपए के प्राइज मनी का एलान किया। मालूम हो कि साउथ अफ्रीका में खेला गया ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 68 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने यह आसान लक्ष्य 14 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ICC ने शेयर किए दो खूबसूरत वीडियो
आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो में शेफाली रोती हुई नजर आईं। भारतीय कप्तान को अपने आंसुओं को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। शेफाली ने किसी तरह अपनी आंसुओं को रोकते हुए कहा, ”जिस तरह से सभी लड़कियां प्रदर्शन कर रही हैं और एक-दूसरे का समर्थन कर रही हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं। सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद। उन्होंने हर दिन हमारा समर्थन किया। उन्होंने हमें बताया कि हम कप जीतने के लिए यहां हैं और उनकी वजह से हम जीतने में सफल रहे। खिलाड़ियों ने मेरा बहुत समर्थन किया।”
This will definitely bring tears in your eyes!!!
यह मेहनत से ज्यादा स्ट्रगल के फल मिलने के आंसू है ❤️🥹#u19WomensT20WorldCup #womencricket #U19T20WorldCup #shefaliverma
— Akanksha Mishra (@akaankshamishra) January 29, 2023
ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा ने ग्राउंड पर जाकर दिया बधाई
आईसीसी के दूसरी वीडियो में ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा दिखे। जेवलिन थ्रोअर ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। बता दें कि वह मैच से पहले ही वहां पहुंच चुके थे। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में फाइनल से पहले जीत का मंत्र दिया था। उसके बाद वह दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच देखते हुए नजर आए थे। फिर जब टीम इंडिया चैंपियन बनी तो वह बधाई देने ग्राउंड पर पहुंच गए।