Friday, November 15, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलमैच के बाद कप्‍तान हरमनप्रीत कौर का कड़ा रुख, बोलीं- "फिर चाहे...

मैच के बाद कप्‍तान हरमनप्रीत कौर का कड़ा रुख, बोलीं- “फिर चाहे वो पाकिस्तान ही क्यों न हो…..”

टी20 विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही है। 12 फरवरी (रविवार) को ग्रुप के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुई। इस चिर प्रतिद्वंद्वी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी हार थमाई। भारतीय टीम ने रविवार को महिला टी20 विश्व कप में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

India vs Pakistan Live Score and Updates: ICC Women's T20 World Cup 2023: India Beat Pak By 7 Wickets

दोनों कप्तानों ने ये कहा

जीत के बाद भारतीय टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने कई महत्वपूर्ण बातें बोलीं। उन्होंने कहा,

पाकिस्‍तान ने अच्‍छी बल्‍लेबाजी की, लेकिन अंत में हम ये मैच जीतना चाहते थे। जेमिमा और ऋचा ने बहुत अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। सभी खिलाड़ी टीम के लिए अच्‍छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। जिसे भी मौका मिलता है, वो अपनी सीमा से ज्‍यादा झोंकता है। पहले मैच में जीत हमारे लिए अच्‍छे संकेत हैं। प्रत्‍येक मैच महत्‍वपूर्ण हैं, फिर यह मायने नहीं रखता कि विरोधी कौन है। हां पाकिस्‍तान निश्चित ही बड़ा मुकाबला था। दर्शकों का अच्‍छा साथ मिला। हम कुछ समय नेट्स पर बिताना चाहेंगे ताकि कुछ चीजों पर काम कर सकें।

Harmanpreet Kaur final pre match interview - ICC Women's T20 World Cup - YouTube

वहीं भारत के हाथों करारी शिकस्‍त झेलने के बाद पाकिस्‍तान की कप्‍तान बिस्‍माह मरूफ ने कहा,

हम कई जगह अच्‍छै थे, लेकिन गेंदबाजी ईकाई के रूप में हमने कुछ गलतियां की। अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हम अगले मैच में बेहतर तैयारी के साथ उतरेंगे। इस मैच से काफी कुछ सीखने को मिला। आयेशा नसीम ने काफी प्रभावित किया। हमने लड़कियों को जो भूमिकाएं दी, वो उन्‍होंने बखूबी निभाई। आयेशा की उस समय जो भूमिका थी, वह महत्‍वपूर्ण थी।

Pakistan skipper Bismah Maroof speaks about their victory against Sri Lanka -

ग्रुप-बी में इस जीत के साथ टीम इंडिया दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं पहले स्थान पर उतने ही अंको के साथ इंग्लैंड की टीम मौजूद है। हालांकि इंग्लैंड टीम की रनरेट अच्छी होने के चलते वो पहले पायदान पर है। भारतीय टीम अब अगला मैच 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है।

 

- Advertisment -
Most Popular