Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलHardik Pandya : अजीबोगरीब बयान देकर बुरी तरह ट्रोल हुए कप्तान हार्दिक...

Hardik Pandya : अजीबोगरीब बयान देकर बुरी तरह ट्रोल हुए कप्तान हार्दिक पांड्या, वेंकटेश प्रसाद ने जमकर लगाई क्लास

Hardik Pandya : वेस्टइंडीज ने फ्लोरिडा में पांचवें टी20 में भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-2 से जीत ली। अब तक भारत के लिए ये दौरा सही जा रहा था लेकिन टी20 सीरीज में भारतीय टीम पिछले सात सालों में पहली बार वेस्टइंडीज से टी20 हारी है। वहीं, भारतीय टीम पिछले दो सालों में पहली टी20 सीरीज गंवाई है। हार्दिक की अगुवाई में भारतीय टीम का रिकार्ड काफी अच्छा रहा है। टीम काफी मैचें जीती है। हालांकि, हार के बाजवूद भारतीय कप्तान को लगता है कि हार मिलना बहुत जरुरी है क्योकिं उससे बहुत किछ सीखने को मिलता है। ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच ने हार्दिक पांड्या की जमकर क्लास लगाई है।

Hardik Pandya : Captain Hardik Pandya trolled badly by giving strange statement
Hardik Pandya

वेंकटेश प्रसाद ने Hardik Pandya की लगाई क्लास

दरअसल, वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने उनके इस बयान को मूर्खतापूर्ण बयान बताया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि टीम इंडिया में जीत की भूख की कमी है। इसके साथ ही वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि भारत पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों की बेहद सामान्य टीम रही है। साथ ही ये उम्मीद भी जताई की वह मूर्खतापूर्ण बयान की बजाय इस हार से कमजोरियों पर फोकस करेंगे।

पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच ने कहा-

”सिर्फ 50 ओवर ही नहीं, बल्कि वेस्टइंडीज पिछले टी-20 विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई करने में नाकाम रही। टीम इंडिया की खराब फॉर्म देकर काफी निराशा मिलती है। ऐसा लगता है कि टीम में जीत की भूख की कमी है। प्रसाद ने आगे लिखा कि ये जरूरी है कि ये टीम हां में हां मिलाने वालों की खोज में ना की जाए। अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की वजह से अंधे ना हो जाएं क्योंकि बड़े पैमाने पर अच्छाई देखने की जरूरत है।”

Hardik Pandya का बयान वायरल

बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सीरीज गंवाने के बाद अपने बयान में ये कहा था कि कभी-कभी हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में ये बयान देना हार्दिक को भारी पड़ जाएगा ये उन्होंने शायद सोचा नहीं होगा। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।

- Advertisment -
Most Popular