Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs WI : कप्तान हार्दिक पांड्या ने विंडीज क्रिकेट पर जताई...

IND vs WI : कप्तान हार्दिक पांड्या ने विंडीज क्रिकेट पर जताई नाराजगी, कहा- “…उम्मीद है वो इसपर काम करेंगे”

IND vs WI : मंगलवार को भारत और वेस्टइंडीज को बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला गया। तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज को 2-1 से जीत लिया। इस मैच में रोहित शर्मा की जगह कप्तान हार्दिक पांड्या थे। उन्होनें नाबाद 70 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन मे कप्तान हार्दिक ने विंडीज क्रिकेट बोर्ड पर बदइंतजामी के आरोप लगाए हैं। हार्दिक ने वेस्टइंडीज में रहने के दौरान बुनियादी सुविधाओं की कमी पर अफसोस जताया और कहा कि क्रिकेट वेस्टइंडीज के लिए समय आ गया है कि वह इस मुद्दे पर ध्यान दे और उसका समाधान करे।

“हम लग्जरी की मांग नहीं कर रहे” – हार्दिक पांड्या

हार्दिक ने मैच के बाद कहा, “यह उन सबसे अच्छे मैदानों में से एक था जहां हमने खेला है। उम्मीद है कि अगली बार जब हम वेस्टइंडीज आएंगे तो चीजें बेहतर होंगी। यात्रा से लेकर कई चीजों को अच्छे से मैनेज करना शामिल है। पिछले साल भी कुछ दिक्कतें हुई थीं। मुझे लगता है कि अब वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए इस पर ध्यान देने और यह सुनिश्चित करने का समय आ गया है कि जब कोई टीम यात्रा करे, तो सबकुछ अच्छा हो। हम लग्जरी की मांग नहीं कर रहे, लेकिन उन्हें कुछ बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखना होगा।“

इससे पहले भी मिल चुकी है शिकायत

हरफनमौला खिलाड़ी ने आगे कहा, “यहां आकर और कुछ अच्छे क्रिकेट का आनंद लेकर अच्छा लगा।“ गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की शिकायत देखने को मिली है।  इससे पहले भारतीय क्रिकेटरों ने बीसीसीआई के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की थी क्योंकि त्रिनिदाद से बारबाडोस के लिए उनकी देर रात की उड़ान में करीब चार घंटे की देरी हुई थी, जिससे उन्हें वनडे सीरीज के शुरुआती मैच से पहले अच्छी नींद नहीं मिल पाई थी।

भारतीय गेंदबाजों के आगे वेस्टइंडीज बल्लेबाज फेल

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पांच विकेट गंवाकर 351 रन बनाए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 गेंदों में 85 रन बनाए। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार की शानदार गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। विंडीज टीम 35.3 ओवर में 151 रन पर ढेर हो गई।

- Advertisment -
Most Popular