Delhi AIIMS : दुनियाभर में कैंसर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसकी चपेट में आने से हर वर्ष हजारों लोगों की जान जाती है। ऐसे में कैंसर स्पेशलिस्ट के लिए अब एक बड़ी चुनौती बन गई है कि वह इस जानलेवा बीमारियों का इलाज ढूंढ सकें। साथ ही कैंसर हॉस्पिटल में भी इलाज के लिए होड़ मची रहती हैं। हालांकि कई लोग प्राइवेट हॉस्पिटल का खर्च नहीं उठा पाते।
लेकिन अब दिल्ली में कैंसर मरीजों (Cancer Patients) के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स (AIIMS) ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि अब कैंसर के मरीजों का इलाज घर बैठे हो सकेगा।
मरीजों से सीधे बातचीत कर सकेंगे डॉक्टर
बता दें कि एम्स (All India Institute Of Medical Science) ने एक एप तैयार किया हैं। इसकी मदद से अब कैंसर के मरीजों (Cancer Patients) को पैलिएटिव केयर की सुविधा मिलेगी। ऐप के जरिए मरीज घर बैठे एम्स के डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे।
मीडिया से बात करते हुए एम्स (All India Institute Of Medical Science) के ओनको एनेस्थीसिया विभाग के डॉक्टर राकेश गर्ग ने बताया कि, हमारे पास कई ऐसे कैंसर के मरीज आते हैं, जिनकी समस्या हम उन्हें घर बैठे ही आसानी से समझा सकते है। इसलिए इस एप के जरिए हम उन्हें घर बैठे ही देख सकेंगे। अब उन्हें बिना किसी वजह के अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर हमे लगेगा कि उन्हें (Cancer Patients) अस्पताल आने की जरुरत है तो तभी हम उन्हें अस्पताल बुलाएंगे।
आगे उन्होंने बताया कि, इस एप के जरिए हम हर समय अपने मरीजों (Cancer Patients) से संपर्क में रहेंगे। साथ ही फोन पर दवाई खाने का मैसेज भी भेज सकेंगे ताकि वह समय पर अपनी दवाइयां लें।