हरियाणा के पंचकूला से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां एक बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
बस ट्रक की टक्कर में 6 ने गवाई जान
ये भीषण हादसा पंचकूला के ककड़माजरा गांव के पास हुआ। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, हादसे की शिकार हुई बस सवारियां उतार रही थी इस दौरान पीछे से एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की चन सेकेंडो में बस यात्रियों समेत सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि, हादसे के समय बस में करीब 30-40 यात्री मौजूद थे। बस बरेली यूपी से बद्दी हिमाचल जा रही थी। बस पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का भी इलाज किया जा रहा है।
6 लोगों में 2 बच्चे भी शामिल
बस और ट्रक के जबरदस्त भिड़ंत से 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में 3 पुरुष, 2 बच्चे 1 महिला शामिल है। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है कि घायलों को अम्बाला जिला के अस्पताल व पंचकूला जिला के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने पीसीआर कॉल के द्वारा घटना की सूचना दी थी जिसके बाद मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया गया।
नशे में था ट्रक ड्राइवर
पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे में ट्रक चला रहा था जिस कारण ये हादसा हो गया। पुलिस ड्राइवर को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं अभी पुलिस मृतकों की पहचान करने में लगी हुई है। मामले को लेकर जांच की जा रही है।