Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधबड़ा हादसा: खाटू श्याम जाने वाली बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों की हालत...

बड़ा हादसा: खाटू श्याम जाने वाली बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों की हालत गंभीर

अलवर जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से मौत का मातम पसर गया। हादसा नेशनल हाईवे-48 पर दहमी गांव के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी हुई थी। इसी दौरान बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सुबह 5.30 बजे हुई जब बस और ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर से दर्जनों यात्री घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे में घायल लोगों को इलाज के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्रद्धालुओं से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

अलवर जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र के दहमी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर एक ट्रेलर और एक निजी बस के बीच टक्कर के बाद बस नाले में जा गिरी। इससे बस में सवार 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर भगदड़ मच गई। वहां मौजूद लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद बहरोड़ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क को जाम मुक्त कराया। हादसे के बाद ट्राइल चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस के हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया कि घटना सुबह 5.30 बजे हुई।

यह भी पढ़ें: इंदौर: बालेश्वर मंदिर में रामनवमी के दिन बरसा मौत का कहर, कुएं की छत ढहने से 35 की मौत

घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

घटना की सूचना पर आई एंबुलेंस की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, दोनों वाहनों को हटाने और ट्रैफिक चालू करने के लिए पुलिस ने क्रेन मंगवाई । घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दुर्घटना के समय सभी अनुयायी बस में सो रहे थे और जब उन्होंने एक तेज विस्फोट के बाद अचानक अपनी आंखें खोलीं, तो उन्हें इस दुर्घटना का पता चला। टक्कर के बाद बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए बाहर छलांग लगाने लगे। पुलिस ने फिलहाल मामले को शांत कर दिया है। फरार ट्रेलर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

- Advertisment -
Most Popular