Saturday, February 1, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतBudget 2025: क्‍या होता है मेड‍िकल टूर‍िज्‍म? सरकार खर्च करने वाली है...

Budget 2025: क्‍या होता है मेड‍िकल टूर‍िज्‍म? सरकार खर्च करने वाली है लाखों रुपये

Budget 2025, Medical Tourism: शनिवार यानी आज संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना आठवां बजट पेश किया। बजट 2025 में मिडिल क्लास को बड़ी सौगात मिली है और आम आदमी को टैक्‍स में बड़ी छूट देते हुए 12 लाख सालान कमाने वालों को टैक्‍स से मुक्‍त कर द‍िया है। बजट की इस घोषणा से लाखों-करोड़ों म‍िड‍िल क्‍लास लोगों के बीच खुशी की लहर है। न‍िर्मला सीतारमण ने कई अन्‍य घोषणाओं के साथ इस बात का भी ऐलान क‍िया कि देश में मेड‍िकल टूर‍िज्‍म को बढ़ावाद द‍िया जाएगा।

वित्‍त मंत्री से स्‍पीच के दौरान कहा कि राज्यों के साथ मिलकर 50 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा ‘होमस्टे’ (ठहरने के लिए घर जैसा स्थान) के लिए सरकार मुद्रा ऋण भी उपलब्ध कराएगी। रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा दिया जाएगा। नई उड़ान स्कीम के तहत 120 नए शहर जुड़ेंगे।

क्या होता है मेडिकल टूरिज्म ?

दरअसल, जब किसी देश के रहने वाले लोग मेडिकल सहायता यानी इलाज के लिए किसी दूसरे देश की यात्रा करते हैं, तो इसे ही मेडिकल टूरिज्म कहा जाता है। मेडिकल टूरिज्म का ट्रेंड पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। कई देशों में इसे इंडस्ट्री के तौर पर भी देखा जाता है। मेडिकल टूरिज्म में केवल इलाज ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े कई दूसरे पहलू जैसे ट्रैवलिंग, ठहरने की व्यवस्था और ट्रीटमेंट के बाद होने वाली देखभाल शामिल होती है।

बता दें कि यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां पर्यटकों को कुशल चिकित्सकीय पेशेवरों के जरिये बेहतर बायोमेडिकल और नर्सिंग सुविधाएं दी जाती हैं। उड़ान योजना के तहत भारत में ऐसे जगहों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा, जहां हवाई संपर्क नहीं है। उड़ान पीएम मोदी की महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। पीएम मोदी पहले भी कह चुके हैं कि वे हवाई जहाज में चप्पल पहने लोगों को चढ़ते देखना चाहते हैं।

Heal in India और उड़ान योजना से होगा फायदा

मालूम हो कि भारत सरकार ने ‘Heal in India’ पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य भारत को एक वैश्विक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का है। इसके तहत, वीजा प्रक्रिया को आसान किया जा रहा है। ये काम पीपीपी मॉडल यान पब्‍ल‍िक प्राइवेट पार्टनरश‍िप की साझेदारी से बढ़ाया जाएगा ताकि भारत अधिक अंतरराष्ट्रीय मरीजों को आकर्षित कर सके।

बता दें कि निर्मला सीतारमण ने इस बार अपना आठवां बजट पेश किया है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये दूसरा पूर्ण बजट है। इससे पहले एक बजट जुलाई 2024 को पेश हो चुका है।

ये भी पढ़ें: Budget 2025-26: 12 लाख की सालाना आय पर अब कोई टैक्स नहीं, मीडिल क्लास को राहत

- Advertisment -
Most Popular